Shikhar Dhawan ने खरीदी करोड़ों की ये नई SUV, अंदर से है लग्जरी होटल कमरे जैसी!
Advertisement
trendingNow11749974

Shikhar Dhawan ने खरीदी करोड़ों की ये नई SUV, अंदर से है लग्जरी होटल कमरे जैसी!

Shikhar Dhawan's Latest Car: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने नई लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी खरीदी है. बता दें कि लैंड रोवर रेंज रोवर की कीमत 2.39 करोड़ रुपये से 4.17 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है.

Shikhar Dhawan ने खरीदी करोड़ों की ये नई SUV, अंदर से है लग्जरी होटल कमरे जैसी!

Land Rover Range Rover Autobiography: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने नई लैंड रोवर रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी खरीदी है. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर रील शेयर की थी, जिसमें वह अपनी ब्लैक रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी के साथ पंजाबी गाने पर थिरकते हुए नजर आ रहे थे. चलिए, आपको रेंज रोवर के बारे कुछ बातें बताते हैं.

शानदार इंटीरियर 
रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी किसी लग्जरी होटल के कमरे से कम नहीं है. इसके केबिन में एसवी बेस्पोक डुओ टोन लेदर हेडलाइनिंग के साथ सेमी-एनिलिन लेदर सीटें मिलती हैं. इसमें 24-वे हीटेड और कूल्ड मसाज इलेक्ट्रिक फ्रंट सीटें, एक्जीक्यूटिव क्लास रियर सीटें, फोर जोन क्लाइमेट कंट्रोल और मेरिडियन सराउंड सिस्टम जैसे गजब के फीचर्स हैं. इसमें 13.1 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम भी मिलता है, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है.

कई पावरट्रेन ऑप्शन
रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी कई पावरट्रेन ऑप्शन के साथ आती है, जिसमें पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन शामिल हैं. इसका 3-लीटर 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन 400PS/550Nm और 3-लीटर डीजल इंजन 350PS/700Nm जनरेट करता है. वहीं, ऑटोबायोग्राफी का 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन 530PS/750Nm जनरेट करता है. यह वेरिएंट 4.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है.

सभी में 48-V माइल्ड हाइब्रिड सेटअप मिलता है. कार में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है और सभी चार पहियों में पावर जाती है. फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि शिखर धवन की रेंज रोवर में कौनसा पावरट्रेन है. 

कीमत 2.39 करोड़ रुपये से शुरू
कीमत की बात करें तो लैंड रोवर रेंज रोवर की कीमत 2.39 करोड़ रुपये से 4.17 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है. इसका मुकाबला लेक्सस एलएक्स और मर्सिडीज-बेंज मेबैक जीएलएस से होता है जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत बेंटले बेंटायगा के करीब है.

यह भी पढ़ें-

Tata Nexon EV नहीं पसंद तो ये Electric SUV देखें, 456KM की मिलेगी रेंज; कीमत बस इतनी

Hyundai Exter खरीदें या Maruti Fronx? जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Trending news