Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि पर नहीं कर पा रहें श्रीदुर्गासप्तशती का पाठ, तो कर लें इन मंत्रों का जाप; चमकेगा भाग्य
Benefits Of Navratri Mantra: अगर आप अपनी व्यस्त दिनचर्या से दुर्गा सप्तसती का पाठ नहीं कर पा रहे हैं तो आप नावर्ण मंत्र का जाप करके आप मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही आप पर मां लक्ष्मी, मां काली और मां सरस्वती की कृपा भी बनी रहेगी.
Maa Durga Mantra : चैत्र नवरात्रि माता रानी का कृपा पाने का सबसे शुभ अवसर माना गया है. इन 9 दिनों में माता घर पर विराजमान होती हैं और अपने भक्तों के सभी दुख-दर्द और पीड़ा को दूर करती हैं, मान्यता है कि नवरात्रि के 9 दिनों तक माता का विधिविधान से पूजा और श्रीदुर्गासप्तसती का पाठ करने से माता रानी आपकी सभी परेशानियों का निवारण कर देती हैं. लेकिन आप अपनी व्यस्त दिनचर्या से दुर्गा सप्तसती का पाठ नहीं कर पा रहे हैं तो आप नावर्ण मंत्र का जाप करके आप मां दुर्गा का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही आप पर मां लक्ष्मी, मां काली और मां सरस्वती की कृपा भी बनी रहेगी.
क्या है नवार्ण मंत्र (Navrana Mantra)
ज्योतिषों के अनुसार मार्कण्डेय पुराण में नवार्ण मंत्र ओम ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे।। के बारे में बताया गया है. इस मंत्र को मां दुर्गा की आराधना के लिए सबसे अच्छा माना गया है. आप इस मंत्र का जाप नवरात्रि में कर सकते हैं. मान्यता है कि इस मंत्र के बारे में भगवान शिव ने माता पार्वती को बताया था. इसे सभी देवी मंत्रों का सार तत्व कहा जाता है.
नवार्ण मंत्र जाप का फायदे (Benefits Of Navrana Mantra)
- नवार्ण मंत्र के जाप से बिजनेस, कारोबार और करियर में सफलता प्राप्त होती है, साथ ही आपके मान-सम्मान में वृद्धि भी होती है.
- नवार्ण मंत्र के जाप करने से शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता प्राप्त होती है.
- नवार्ण मंत्र का जाप करने से मां काली की कृपा आप पर बनी रहती है. आपके मन से भय दूर होता है. साहस और पराक्रम में वृ्द्धि होती हैं.
- संतान सुख से वंचित लोगों को इस मंत्र का जाप करने से लाभ प्राप्त होता है.
ये भी पढ़ें- आपके लिए कैसा रहेगा साल 2023, जानें अपना राशिफल
- कुंडली में उपस्थित ग्रह दोष दूर होता है.
- इस मंत्र का जप करने से माता लक्ष्मी की कृपा पर सदैव बनी रहेगी और दुख-दरिद्रता दूर रहती है. सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है.
- नवार्ण मंत्र के जाप से व्यक्ति के हर प्रकार के पाप का नाश होता है. मानसिक शांति प्राप्त होती है.
- इस मंत्र के जाप से दुर्गा सप्तशती के पाठ के समान पुण्य फल मिलता है.
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)