Guruwar Upay: गुरुवार को कर लें ये उपाय, कभी नहीं होगी पैसों की किल्लत
Thursday Remedies: गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन और व्रत करने से आपको उनकी विशेष कृपा प्राप्त होगी. साथ ही आपको अजीवन पैसों की कोई कमी नहीं होगी.
Guruwar Ke Vastu Dosh Upay: हिंदू धर्म में गुरुवार का दिन (Thursday Remedies) भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को समर्पित माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. मान्यता है कि गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का पूजन और व्रत करने से आपको उनकी विशेष कृपा प्राप्त होगी. साथ ही आपको अजीवन पैसों की कोई कमी नहीं होगी. ऐसे में गुरुवार के दिन कुछ विशेष उपाय करने से आप श्रीहरि को प्रसन्न कर सकते हैं. आज इसी कड़ी में जानेंगे गुरुवार के कुछ खास उपायों के बारे में.
गुरुवार के उपाय (Guruwar Ke Upay)
अगर आपकी कुंडली में गुरु की दशा कमजोर है तो गुरुवार के दिन नीचे दिए गए उपायों को कर सकते हैं. इन उपायों को करने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
- मान्यता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है. ऐसे में गुरुवार के दिन केले की पूजा का विशेष महत्व होता है. ऐसे में केले की जड़ में जल दें और घी का दीपक प्रज्जवलित करें. साथ ही इस दिन केले का सेवन न करें.
- विवाह संबंधी समस्या है तो गुरुवार के दिन पानी में हल्दी डालकर स्नान करें.
- मान्यता है गुरुवार के दिन घर में साफ-सफाई नहीं करनी चाहिए.
- गुरुवार के दिन पीले रंग के वस्त्र पहनने चाहिए.
ये भी पढ़ें- आपके लिए कैसा रहेगा साल 2023, जानें अपना राशिफल
अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)