Vishwakarma Puja Timing 2023: साल 2023 में विश्वकर्मा पूजा काफी खास मानी जा रही है, क्योंकि करीब 50 साल बाद इस दिन शुभ संयोग बन रहा है. इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से धन लाभ होता है.
Trending Photos
Vishwakarma Puja Shubh Sanyoh 2023 : विश्वकर्मा पूजा हर साल 17 सितंबर को मनाई जाती है. विश्वकर्मा पूजा देवताओं के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा को समर्पित है. भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का सबसे पहला वास्तुकार माना जाता है, इस साल विश्वकर्मा पूजा काफी खास मानी जा रही है. क्योंकि करीब 50 साल बाद इस दिन शुभ संयोग बन रहा है.
विश्वकर्मा पूजा पर ऑफिस, फैक्ट्री, अस्त्र-शस्त्र की विधिवत पूजा करने का विधि-विधान है, इसके साथ ही इस दिन नौकरी और व्यापार में सफलता प्राप्त करने के लिए कुछ विशेष उपाय कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं इस दिन कौन-से उपाय करना शुभ होगा.
विश्वकर्मा पूजा पर 50 साल बाद शुभ संयोग-
पंचांग के अनुसार, साल 2023 में विश्वकर्मा पूजा के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, द्विपुष्कर योग और अमृत सिद्धि योग के साथ-साथ ब्रह्म योग भी बन रहा है. इस दिन पूजा करने में कई गुना ज्यादा फल प्राप्ति होगी.
विश्वकर्मा पूजा का शुभ मुहूर्त -
सुबह का मुहूर्त - 17 सितंबर 2023 को सुबह 07.50 - दोपहर 12.26
दोपहर का मुहूर्त - 17 सितंबर 2023, दोपहर 01.58 - दोपहर 03.30
विश्वकर्मा पूजा के उपाय ( Vishwakarma Puja 2023 Upay)-
नौकरी में सफलता के लिए-
नौकरी में सफलता प्राप्त करने के लिए विश्वकर्मा पूजा के दिन भगवान विश्वकर्मा को हल्दी, कुमकुम, नारियल और फूल आर्पित करें. जरूरतमंदों को फल, जल और जरूरत का सामान दान करें.
आर्थिक लाभ के लिए-
विश्वकर्मा जयंती के दिन कार्यस्थल की पूजा करें और 'ऊं आधार शक्तपे नम:' मंत्र का जाप करें. इससे कार्यों में सफलता मिलती है और आर्थिक लाभ प्राप्त होते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)