यूट्यूब पर सपना चौधरी ने उड़ा दिया गर्दा. हरियाणवी क्वीन ने एक से एक बोल्ड स्टेप्स कर नौजवानों समेत बूढ़ों की भी ला दी मौज. सपना चौधरी का ठाडा भरतार गाना एक नंबर का हिट हो रहा है. गदर स्टेप्स और मस्तानी चाल देखकर लोगों ने भी खूब उड़ाए नोट. अब इस वीडियो में ऐसा कुछ हुआ कि देख आपके भी उड़ जाएंगे होश.