नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय मार्केट में तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) की डिमांड को पूरा करने के लिए अब जर्मन वाहन निर्माता कंपनी ऑडी (Audi) भी इस रेस में कूद पड़ी है. कंपनी ने हाल ही में अपने क्यू4 ई-ट्रॉन (Q4 e-tron) और क्यू4 ई-ट्रॉन स्पोर्टबैक (Q4 e-tron Sportback) मॉडल का फस्ट लुक लॉन्च किया है, जिसे फीचर्स ने सभी को दीवाना कर दिया है.


3 वेरिएंट में लॉन्च होगी कार


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑडी की ये दोनों ही कारें 3 वेरिएंट्स में उपलब्ध होंगी. पहला Q4 35 e-tron कार का एंट्री-लेवल (Base Varient) वेरिएंट होगा, जिसमें 52 kWh बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है, जो 310 nm टॉर्क के साथ 168 bhp की पॉवर देगा. जबकि दूसरा Q4 40 e-tron में 77 kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जो 310 mm टॉर्क के साथ 201 bhp की पॉवर देगा. वहीं तीसरे Q4 50 e-tron Quattro वेरिएंट में 77 kWh का बैटरी पैक मिलेगा, जो 295 bhp की पावर और 460 nm टॉर्क जेनरेट करेगा.



ये भी पढ़ें:- पुलिस के सामने गैस छोड़ना शख्स को पड़ा भारी, लगा मोटा जुर्माना


6.2 सेकेंड में 0 से 100 kmph की रफ्तार


कंपनी के अनुसार, सिंगल चार्ज पर इस मॉडल का बेस वैरिएंट 341 किमी की ड्राइविंग रेंज देगा. जबकि Q4 40 ई-ट्रॉन और Q4 50 ई-ट्रॉन वेरिएंट क्रमशः 520 किमी से लेकर 497 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देगा. ऑडी की ये कारें मात्र 6.2 सेंकेड में 0 से 100 kmph की स्पीड पकड़ सकती हैं. वहीं टॉप स्पीड की बात करें तो ये कार 180 kmph तक रफ्तार पकड़ सकती हैं. 



ये भी पढ़ें:- सिर्फ 329 रुपये में 84 दिनों तक मिलेगा अनलिमिटेड Internet! आज ही करें रिचार्ज


10 मिनट की चार्जिंग में चलेगी 130KM


सबसे खास बात है कि ये कार सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग पर 130km का रन कर सकती है. जानकारों की मानें तो ऑडी इस मॉडल को इस साल के अंत तक यूरोप के मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. जर्मनी में इस कार की शुरुआती कीमत करीब 38 लाख रुपये आंकी जा रही है. वहीं भारत में इस कार की एंट्री कब होगी, इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. 


LIVE TV