Advertisement
trendingPhotos884812
photoDetails1hindi

Austria Police के सामने गैस छोड़ना शख्स को पड़ा भारी, लगा मोटा जुर्माना

ऑस्ट्रिया (Austria) से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. यहां एक शख्स पर 45 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है क्योंकि उसने पुलिस के सामने ही गैस छोड़ने का अपराध किया था.

पार्क में पुलिस के सामने किया फार्ट

1/5
पार्क में पुलिस के सामने किया फार्ट

बताया जा रहा है कि शख्स विएना शहर के एक पार्क में अपने दोस्तों के साथ बैठा हुआ था. उसी दौरान वहां पुलिस अधिकारी रूटीन चैकिंग के लिए पहुंच गए और उनसे बातचीत करने लगे. इसी दौरान शख्स ने गैस छोड़ (Fart) दी.

पुलिस ने दर्ज किया सार्वजनिक अभद्रता का मामला

2/5
पुलिस ने दर्ज किया सार्वजनिक अभद्रता का मामला

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस को देखकर शख्स पार्क में बने बेंच से खड़ा हो गया और फिर जानबूझकर अधिकारियों की तरफ उसने जोर से Fart किया. इसके बाद, पुलिस अधिकारियों ने उस पर सार्वजनिक अभद्रता का मामला दर्ज कर जुर्माना लगा दिया.

कोर्ट में दी जुर्माना राशि को चुनौती

3/5
कोर्ट में दी जुर्माना राशि को चुनौती

इसके बाद शख्स ने जुर्माने को गलत ठहराते हुए ऑस्ट्रिया की एक अदालत में केस दर्ज कराया. इसमें तर्क दिया कि पेट फूलना और गैस निकलना एक जैविक प्रक्रिया थी, और भले ही यह एक जानबूझकर किया गया कार्य हो, लेकिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए इसे उसके मौलिक अधिकार के रूप में स्वीकार किया जाना चाहिए.

कोर्ट ने घटाई जुर्माना राशि

4/5
कोर्ट ने घटाई जुर्माना राशि

जून 2020 की इस घटना की सुनवाई कई महीनों तक चली और आखिरकार आज कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया. अपने फैसले में शख्स को थोड़ी राहत देते हुए जुर्माना राशि 500 यूरो (करीब 45 हजार रुपये) से घटाकर 100 यूरो (लगभग 9,000 रुपये) कर दी है. 

'शालीनताओं की सीमाओं को पार करता है Fart'

5/5
'शालीनताओं की सीमाओं को पार करता है Fart'

ये फैसला कोर्ट ने शख्स की वित्तीय हालत और पिछले आपराधिक रिकॉर्डों पर विचार करने के बाद दिया है. अपने फैसले के दौरान कोर्ट ने यह भी कहा कि गैस छोड़ना समाज में स्वीकार किया जाता है तो भी यह अभिव्यक्ति के रूप में शालीनता की सीमाओं को पार करता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़