नई दिल्ली: Bank Holidays: बैंक से जुड़ा कोई भी जरूरी काम है तो अगले 2 दिनों में ही निपटा लें क्योंकि 27 मार्च से लेकर 4 अप्रैल के बीच सिर्फ दो दिन ही बैंक खुले रहेंगे. इस बीच अगर आप अपना बैंक का काम नहीं निपटा पाए तो सीधा 3 अप्रैल तक इंतजार करना पड़ेगा. 


27 मार्च-4 अप्रैल के बीच छुट्टियां ही छुट्टियां


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

27 मार्च को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण देश भर के बैंक बंद रहेंगे, इसके बाद रविवार को बैंकों की छुट्टी रहेगी, इसके अगले दिन 29 मार्च को होली है, उस दिन भी बैंक बंद रहेंगे. यानी 27 मार्च से लेकर 29 मार्च तक लगातार देश भर के बैंकों में छुट्टी रहेगी. इन छुट्टियों को देखते हुए बैंक के जरूरी काम इसी हफ्ते निपटा लें. 


ये भी पढ़ें- जल्द खुलेगा पेट्रोल-डीजल सस्ता होने का रास्ता! वित्त मंत्री ने कहा- 'GST में लाने पर चर्चा हो, मुझे खुशी होगी'


7 दिन में सिर्फ दो दिन ही काम होगा 


आइए आपको बताते हैं कि कब कब कहां के बैंक बंद रहेंगे. 30 मार्च और 3 अप्रैल को ही बैंक में कामकाज होगा. 31 मार्च को वित्त वर्ष का आखिरी दिन होगा, बैंक अपने अंदरूनी काम निपटाएगा लेकिन ग्राहकों के लिए बैंक में काम नहीं हो सकेगा. 


ये रही छुट्टियों की लिस्ट 


27 मार्च  - आखिरी शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
28 मार्च - रविवार, बैंक बंद रहेंगे 
29 मार्च - होली की छुट्टी, बैंक भी बंद रहेंगे 
30 मार्च - पटना में बैंक बंद रहेंगे.
31 मार्च - फाइनेंशियल ईयर का आखिरी दिन, काकाज नहीं होगा
1 अप्रैल - बैंक के सालाना अकाउंट का क्लोजिंग ईयर है.
2 अप्रैल - गुड फ्राइडे है इसलिए बैंक बंद रहेंगे 
3 अप्रैल - शनिवार है, लेकिन यह पहला शनिवार है, इसलिए बैंक खुले रहेंगे.
4 अप्रैल - रविवार है और ईस्टर भी, इसलिए बैंक बंद रहेंगे.


भारतीय रिजर्व बैंक ने एक बैंक कैलेंडर जारी किया है, जिसमें उन तारीखों का जिक्र किया गया है जिन पर बैंक काम नहीं करेंगे. इसलिए ये जानना जरूरी है कि मार्च और अप्रैल के आने वाले सप्ताह में 11 दिनों की छुट्टियों का पालन करेंगे. 


ये भी पढ़ें- आपकी कार में लगे GPS से कट जाएगा Toll, अगले साल से शुरुआत, जानिए कैसे करेगा काम


LIVE TV