Trending Photos
नई दिल्ली: GPS Toll System: आने वाले समय में आपको किसी भी टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर रुक कर टोल देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Road Transport, Highways and MSMEs Minister Nitin Gadkari) ऐलान कर चुके हैं कि पूरे देश में एक साल के अंदर टोल प्लाजा को खत्म कर दिया जाएगा. इसका मतलब ये नहीं है कि लोगों से टोल नहीं लिया जाएगा, बल्कि टोल वसूलने की व्यवस्था पूरी तरह से डिजिटल हो जाएगी. इसमें आपको कहीं रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Road Transport, Highways and MSMEs Minister Nitin Gadkari) ने कुछ दिन पहले ही संसद में ये ऐलान किया था कि एक साल के अंदर भारत के सभी टोल प्लाजा को हटा दिया जाएगा और नया GPS बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम (GPS Based toll collection system) लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक साल के अंदर हम सभी टोल बूथ को हटाने का काम करेंगे. जिसके बाद टोल ऑनलाइन इमेजिंग कि मदद से GPS से वसूला जाएगा.
ये भी पढ़ें- जल्द खुलेगा पेट्रोल-डीजल सस्ता होने का रास्ता! वित्त मंत्री ने कहा- 'GST में लाने पर चर्चा हो, मुझे खुशी होगी'
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने इस साल ही सभी टोल बूथों पर FAStag को जरूरी कर दिया है. जिसके बाद करीब 93 फीसदी वाहन FASTag के जरिए ही टोल का भुगतान कर रहे हैं. केंद्र सरकार FAStag की तरह ही GPS बेस्ड टोल कलेक्शन को भी सफल बनाना चाहती है. राज्य सभा में नितिन गडकरी ने बताया है कि 16 मार्च 2021 तक 3 करोड़ से ज्यादा FASTags जारी किए जा चुके हैं. 1 मार्च 2021 से लेकर 16 मार्च 2021 तक FASTags के जरिए औसत टोल कलेक्शन 100 करोड़ रुपये प्रति दिन से ज्यादा रहा है.
नई गाड़ियों में GSP सिस्टम पहले से लगा हुआ होता है, लेकिन जिन गाड़ियों में GPS सिस्टम नहीं होगा उसमें पहले इसे लगवाना होगा, सरकार का कहना है कि ये खर्चा भी वो खुद ही उठाएगी. GPS एक ट्रैकिंग डिवाइस होता है. सभी टोल प्लाजा को खत्म करके एंट्री और एग्जिट प्वाइंट्स पर सरकार GPS बेस्ड सिस्टम लगाएगी. जब भी कोई कार एंट्री करेगी तब उसकी इमेज सिस्टम ले लेगा और जब वो कार एग्जिट करेगी तब भी इमेज लेगा. इसके बाद जितनी दूरी उस कार ने तय की उस हिसाब से उसका टोल कट जाएगा. यानी आप जितना सफर तय करेंगे सिर्फ उतने का ही टोल देना होगा. ये सिस्टम तेज और सस्ता भी होगा.
ये भी पढ़ें- Gold Price Today, 24 March 2021: आज सोने में लौटी हल्की तेजी, भाव अब भी 45,000 के नीचे, चांदी भी चमकी
LIVE TV