Bank Holidays in January 2024: नया साल आने वाला है... जनवरी 2024 के शुरू होने से पहले आप बैंक हॉलिडे लिस्ट जरूर चेक कर लें. जनवरी महीने में भी बैंक की कई दिनों की छुट्टियां हैं. अगर आपको भी ब्रांच जाना है तो बता दें कि जनवरी में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक की तरफ से पहले ही बैंकिंग छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिजर्व बैंक ने बताया है कि जनवरी महीने में पूरे 14 दिन की छुट्टी रहेगी. इसमें 1 जनवरी से लेकर के 26 जनवरी तक की छुट्टियां शामिल हैं. इसके अलावा महीने के रविवार और शनिवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. इसके अलावा इन 14 दिनों की छुट्टियों में राज्य की भी कई छुट्टियां शामिल हैं. आइए चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट - 


जनवरी 2024 में बैंक हॉलिडे की लिस्ट-


>> 01 जनवरी, 2024- नए साल के दिन आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, इफाल, ईटानगर, कोहिमा और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
>> 07 जनवरी, 2024- रविवार की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे. 
>> 11 जनवरी, 2024- मिशनरी दिवस के दिन आइजोल में बैंक बंद रहेंगे.  
>> 13 जनवरी, 2024- दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
>> 14 जनवरी, 2024- रविवार की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे. 
>> 15 जनवरी, 2024- पोंगल/तिरुवल्लुवर दिवस/मकर संक्रांति/माघ बिहू के कारण बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी और हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे.
>> 16 जनवरी, 2024- तिरुवल्लुवर दिवस के कारण चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे.
>> 17 जनवरी, 2024- Uzhavar Thirunal की वजह से चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे.
>> 21 जनवरी, 2024- रविवार की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे. 
>> 23 जनवरी, 2024- गान-नगाई के कारण इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.
>> 25 जनवरी, 2024- थाई पोशम/हजरत मोहम्मद अली के जन्मदिन के कारण चेन्नई, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे.
>> 26 जनवरी, 2024- गणतंत्र दिवस के कारण पूरे देश में अवकाश रहेगा.
>> 27 जनवरी, 2024- चौथे शनिवार की वजह से बैंकों में काम नहीं होगा.
>> 28 जनवरी, 2024- रविवार की वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे. 


आरबीआई ने जारी की लिस्ट


बैंकों की छुट्टियों के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल लिंक https://rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx पर भी विजिट कर सकते हैं. यहां आपको हर महीने हर राज्य के बैंक की छुट्टियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी. 


ऑनलाइन बैंकिंग का कर सकते हैं इस्तेमाल


बैंक हॉलिडे के दिन आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. बैंक ने यह सुविधा दी है कि लोग मोबाइल नेट बैंकिंग के जरिए घर बैठे अपना काम कर सकते हैं, लेकिन ऐसे में एटीएम में से कैश निकालते समय आपको दिक्कत आ सकती है. इसलिए छुट्टियों से पहले ही कैश का इंतजाम करके रख लें.