नयी दिल्ली: केंद्र ने राज्यों को जमाखोरों से जब्त दालों को जल्द से जल्द बाजार में उतारने को आज कहा जिससे आपूर्ति बढ़ाई जा सके और दलहन कीमतों को नियंत्रण में लाया जा सके।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्यों ने छापेमारी में जमाखोरों से करीब 1.32 लाख टन टालें जब्त की हैं। अभी तक सिर्फ 5,366 टन दालों को ही बाजार में लाया गया है।


आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता और मूल्य की समीक्षा करते हुए कैबिनेट सचिव ने कृषि और खाद्य मंत्रालयों को दालों की खरीद तेज करने को कहा है। दालों की खरीद बफर स्टाक बनाने के लिए की जाती है जिससे सरकार कीमतों में असामान्य उछाल के दौरान बाजार में हस्तक्षेप कर सके।