Old Pension पर जो क‍िसी से नहीं हुआ वो इस सरकार ने कर द‍िखाया, बताया कैसे की गई बहाल
topStories1hindi1562492

Old Pension पर जो क‍िसी से नहीं हुआ वो इस सरकार ने कर द‍िखाया, बताया कैसे की गई बहाल

OPS Latest News: मुख्यमंत्री सुक्‍खू ने वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने का वादा करते हुए कथित तौर पर कर्मचारियों के बकाये का भुगतान करने में विफल रहने के लिए पूर्व भाजपा प्रशासन की आलोचना की.

Old Pension पर जो क‍िसी से नहीं हुआ वो इस सरकार ने कर द‍िखाया, बताया कैसे की गई बहाल

Old Pension News: पुरानी पेंशन योजना को लागू करने को लेक‍र देशभर में काफी चर्चा चल रही है. देश के कुछ राज्‍यों में पुरानी पेंशन (Old Pension) को बहाल कर  द‍िया गया है. कुछ राज्‍यों में चुनावी मौसम के बीच व‍िभ‍िन्‍न राजनीत‍िक दल ओल्‍ड पेंशन को लागू करने के ल‍िए वादा कर रहे हैं. इस बीच ह‍िमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने पुरानी पेंशन को लेकर बड़ी जानकारी दी है. सीएम सुक्‍खू ने बताया क‍ि राज्य सरकार ने पुरानी पेंशन योजना की बहाली करने की घोषणा करने से पहले जरूरी बजटीय प्रावधान किए हैं.


लाइव टीवी

Trending news