पेट्रोल-डीजल के बाद CNG-PNG की कीमतों में हुआ इजाफा, यहां जानिए नए रेट
Advertisement
trendingNow11132469

पेट्रोल-डीजल के बाद CNG-PNG की कीमतों में हुआ इजाफा, यहां जानिए नए रेट

CNG-PNG Price Hike: देश में महंगाई आम आदमी की जेब पर एक्स्ट्रा बोझ डाल रही है. दो दिनों से लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के बाद अब सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में इजाफा हुआ है. 

प्रतीकात्मक फोटो

नई दिल्ली: देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है. आम आदमी की जेब पर एक्स्ट्रा भार पड़ रहा है. देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने के बाद अब सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में इजाफा हुआ है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने बुधवार देर रात CNG (Compressed Natural Gas) और PNG (Piped Natural Gas) की कीमत बढ़ाने का ऐलान किया. सीएनजी की कीमत में प्रति किलो 50 पैसे का इजाफा किया गया है. वहीं, PNG की कीमत 1 रुपये प्रति SCM बढ़ाई गई है. 

  1. पेट्रोल-डीजल के बाद सीएनजी और पीएनजी के रेट बढ़े
  2. बुधवार देर रात हुआ कीमतों में इजाफा
  3. सीएनजी की कीमत में प्रति किलो 50 पैसे का हुआ इजाफा

पीएनजी हुई महंगी

IGL ने ग्राहकों को मैसेज भेजकर इसकी सूचना दी. ग्राहकों को भेजे गए मैसेज के अनुसार, 24 मार्च से गौतम बुद्ध नगर और नोएडा में PNG की कीमत 35.86/SCM होगी. वहीं, दिल्ली के ग्राहकों के लिए यह दर 36.61/SCM से बढ़कर 37.61/SCM होगी.

ये भी पढ़ें: नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, बताया- कब भरना होगा टोल? समझें सड़कों पर चलने के लिए कितना खर्च करते हैं आप

सीएनजी के लिए भी चुकानी होगी ज्यादा कीमत 

इसके अलावा दिल्ली में अब सीएनजी गैस के लिए भी लोगों को ज्यादा कीमत चुकानी होगी. दिल्ली में गुरुवार से 59.01 रुपये की बजाय अब लोगों को 59.51 रुपये चुकाने होंगे.

यह भी पढ़ें: सरकार जाने के संकट के बीच PM इमरान को एक और झटका, अब चुनाव आयोग ने लिया ये एक्शन

आज स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल के दाम

सरकारी तेल कंपनियों ने गुरुवार को पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं. लगातार दो दिन कीमतों में बढ़ोतरी करने के बाद आज राहत दी और दाम स्थिर रहे. सरकारी तेल कंपनियों ने इससे पहले लगातार दो दिन पेट्रोल-डीजल कीमतों में 80 पैसे से ज्‍यादा का इजाफा किया था. इन दो दिनों में अधिकतर शहरों में पेट्रोल 1.60 रुपये महंगा हो चुका है. दरअसल, ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में हो रही लगातार बढ़ोतरी के बोझ को कम करने के लिए कंपनियों ने तेल की खुदरा कीमतों में इजाफा करना शुरू किया है.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news