15 नवंबर से बैंक बदलने जा रहा है क्रेडिट कार्ड के नियम, आप भी करते हैं इस्तेमाल तो जान लीजिए नए बदलाव
Advertisement
trendingNow12512824

15 नवंबर से बैंक बदलने जा रहा है क्रेडिट कार्ड के नियम, आप भी करते हैं इस्तेमाल तो जान लीजिए नए बदलाव

Credit Card New Rules:  ICICI बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड की शर्तों में 15 नवंबर से कई बदलाव किए हैं. जिन नियमों को बदला गया है, उसका सीधा असर आपकी जेब पर होने वाला है.  एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस से लेकर यूटिलिटी ट्रांजैक्शन जैसे जरूरी नियमों को बदल दिया गया है. 

15 नवंबर से बैंक बदलने जा रहा है क्रेडिट कार्ड के नियम, आप भी करते हैं इस्तेमाल तो जान लीजिए नए बदलाव

Credit Card New Rules: क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए जरूरी जानकारी है. 15 नवंबर से आईसीआईसीआई बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों और शर्तों में बदलाव किया है. ICICI बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड की शर्तों (Credit Card New Rules) में 15 नवंबर से कई बदलाव किए हैं. जिन नियमों को बदला गया है, उसका सीधा असर आपकी जेब पर होने वाला है.  एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस से लेकर यूटिलिटी ट्रांजैक्शन जैसे जरूरी नियमों को बदल दिया गया है. 

15 नंवबर से बदल जाएंगे ये नियम  

ICICI बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए कई नियमों में बदलाव किया है. इसका असर रिवॉर्ड प्वाइंट, ट्रांजैक्शन  फीस लेकर बेनिफिट्स पर पड़ने वाला है. नए नियम के तहत क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को कॉम्प्लिमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिए एक तिमाही में अपने कार्ड से 75000 रुपये खर्च करने होंगे. जबकि पहले यह 35 हजार रुपये था.  

फ्यूल सरचार्ज

आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए फ्यूल सरचार्ज वेवर नियम भी बदल गए हैं. नए नियम के तहत हर महीने 50 हजार रुपये तक के ट्रांजैक्शन पर फ्यूल सरचार्ज फ्री होगा.  जबकि एक्सक्लूसिव एमराल्ड मास्टरकार्ड के लिए यह लिमिट 1 लाख रुपये महीना होगी.  

यूटिलिटी और इंश्योरेंस पेमेंट  

यूटिलिटी पेमेंट पर  रूबिक्स, सैफिरो, एमरॉल्ड  कार्ड्स लगभग 80 हजार रुपये तक के मासिक खर्च और इस लिमिट तक के इंश्योरेंस पेमेंट पर रिवॉर्ड प्वाइंट मिलते रहेंगे. इसके अतिरिक्त बाकी कार्ड्स के लिए यह लिमिट 40 हजार रुरये होगी.  इसी तरह से ICICI बैंक रूबिक्स वीजा, सैफिरो वीजा, एमराल्ड वीजा कार्ड होल्डर्स किराने की 40,000 रुपए तक के मासिक खर्च पर रिवॉर्ड पॉइंट कमा सकेंगे. बाकी के लिए ये लिमिट 20 हजार रुपये है. 

 बैंक की ओर से सप्लीमेंट्री कार्ड होल्डर्स के लिए 199 रुपए की सालाना फीस शुरू की है.  इसी तरह से 15 नवंबर से आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से CRED, Paytm, Cheq, MobiKwik जैसे थर्ड-पार्टी पेमेंट ऐप्स के जरिए एजुकेशनल पेमेंट करने पर भी ट्रांजैक्शन अमाउंट पर 1 फीसदी का चार्ज लगेगा.   

Trending news