Trending Photos
Demat Account: भले ही बीते कुछ हफ्तों से भारतीय शेयर बाजार गिर रहा हो, लेकिन बाजार पर निवेशकों को भरोसा कम नहीं हुआ है. सेंसेक्स और निफ्टी गोते लगा रहे हैं. निवेशकों के लाखों-करोड़ों स्वाहा हो गए हैं, लेकिन भारतीय निवेशकों को भरोसा बाजार पर कायम है. तभी तो भारतीय स्टॉक मार्केट में निवेश करने वाले निवेशकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. भारत में कुल डीमैट अकाउंट की संख्या 17 करोड़ को पार कर गई है. अक्टूबर में डीमैट खातों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार को जारी हुई एक रिपोर्ट के मुताबिक, अक्टूबर में डीमैट खातों की संख्या बढ़कर 17.9 करोड़ हो गई है, जो कि सितंबर में 17.5 करोड़ थी. डीमैट अकाउंट की ये संख्या रूस, मैक्सिको और जापान की कुल जनसंख्या से भी अधिक है.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंसियल सर्विसेज की रिपोर्ट में कहा गया कि अक्टूबर में 35 लाख नए डीमैट खाते खुले हैं. चालू वित्त वर्ष की शुरुआत से अब तक हर महीने औसत 39 लाख डीमैट खाते खुले है. बीते चार महीने में यह पहला मौका है, जब किसी नए डीमैट खातों की संख्या 40 लाख से कम रही है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सक्रिय ग्राहकों की संख्या मासिक आधार पर 2.4 प्रतिशत बढ़कर 4.89 करोड़ हो गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक, सीडीएसएल का मार्केट शेयर कुल डीमैट के खातों के साथ नए डीमैट खातों में भी अक्टूबर में बढ़ा है. इस दौरान सालाना आधार पर एनएसडीएल का मार्केट शेयर कुल डीमैट अकाउंट और नए डीमैट खातों में 0.40 प्रतिशत और 0.21 प्रतिशत कम हुआ है. शीर्ष पांच डिस्काउंट ब्रोकरों की कुल एनएसई सक्रिय ग्राहकों में हिस्सेदारी 64.5 प्रतिशत है, जो अक्टूबर 2023 में 61.4 प्रतिशत थी.
किसके पास कितने ग्राहक
अक्टूबर में ऑनलाइन ब्रोकरेज फर्म जोरोधा के ग्राहकों की संख्या मासिक आधार पर 1.2 प्रतिशत की बढ़कर 81 लाख हो गई है, जबकि बाजार हिस्सेदारी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.5 प्रतिशत रही. ग्रो पर ग्राहकों की संख्या मासिक आधार पर 2.8 प्रतिशत बढ़कर 1.26 करोड़ हो गई है. वहीं, इस दौरान बाजार हिस्सेदारी 0.20 प्रतिशत बढ़कर 25.8 प्रतिशत हो गई है. एंजेल वन के ग्राहकों की संख्या मासिक आधार पर 2.4 प्रतिशत बढ़कर 75 लाख हो गई है. मार्केट शेयर 15.4 प्रतिशत रहा है.अपस्टॉक्स के ग्राहकों की संख्या मासिक आधार पर 1.4 प्रतिशत बढ़कर 29 लाख हो गई है. मार्केट शेयर 0.05 प्रतिशत गिरकर 5.8 प्रतिशत हो गया है.
पारंपरिक ब्रोकर्स जैसे आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के ग्राहकों की संख्या में मासिक आधार पर 0.70 प्रतिशत बढ़कर 19 लाख हो गई है. इसका मार्केट शेयर 4 प्रतिशत था. कोटक सिक्योरिटीज के ग्राहकों की संख्या में मासिक आधार पर 2.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. यह 15 लाख हो गई है और ब्रोकरेज हाउस का मार्केट शेयर 3 प्रतिशत रहा है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के ग्राहकों की संख्या में मासिक आधार पर 3.2 प्रतिशत बढ़कर 13 लाख हो गई है और इसका मार्केटशेयर 2.7 प्रतिशत रहा है. इनपुट-आईएएनएस