नई द‍िल्‍ली : एबिक्सकैश लिमिटेड (Ebixcash Ltd.) ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास इनीश‍ियल पब्‍ल‍िक ऑफर‍िंग (IPO) के लिए डॉक्‍यूमेंट जमा करा द‍िए हैं। कंपनी का आईपीओ से 6,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्‍य है. कंपनी अमेरिकी बाजार नैस्डेक (Nasdaq) में ल‍िस्‍टेड एबिक्स इंक (Ebixcash Inc) की भारतीय इकाई है.


OFS लाने का इरादा नहीं


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एबिक्सकैश द्वारा जमा क‍िए गए दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी यह राशि नए शेयर जारी कर जुटाएगी. कंपनी का बिक्री पेशकश (OFS) लाने का इरादा नहीं है. इसके अलावा कंपनी 1,200 करोड़ रुपये के आईपीओ-पूर्व नियोजन के विकल्प पर भी विचार कर सकती है. ऐसा होने पर इश्‍यू का आकार घटा दिया जाएगा.


यह भी पढ़ें : हर महीने म‍िलेगा 50 हजार का ब्‍याज, पर‍िवार के क‍िसी भी मेंबर के नाम से करें न‍िवेश


वर्क‍िंग कैप‍िटल बढ़ाएगी कंपनी


आईपीओ से इकट्ठा होने वाली राशि का उपयोग कंपनी अपनी सहयोगी कंपन‍ियों एबिक्स ट्रैवल्स (Ebixcash Travels) और एबिक्सकैश वर्ल्ड मनी (Ebixcash World Money) की वर्क‍िंग कैप‍िटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए करेगी.


आपको बता दें एलआईसी के आईपीओ (LIC IPO) को बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने मंजूरी दे दी है. सेबी ने इसके लिए ऑब्जर्वेशन लेटर जारी कर द‍िया है. सरकार ने इस आईपीओ से 60,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है.


बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें