WFH Culture: कोरोना महामारी के दौरान शुरू हुआ वर्क फ्रॉम होम कल्‍चर (WFH) कुछ कंपन‍ियों में अभी भी जारी है. इसी का असर है क‍ि कुछ लोग इस स‍िस्‍टम में इतने सहज हो गए हैं क‍ि ऑफ‍िस की तरफ वापस लौटाना नहीं चाह रहे. ऐसा ही मामला एक अमेर‍िकी कंपनी में काम करने वाले भारतीय कर्मचार‍ियों के बीच सामने आया है. ब‍िहार से ताल्‍लुक रखने वाले कर्मचार‍ियों के ऑफ‍िस नहीं आने पर इस कंपनी ने पटना में अपना ऑफ‍िस खोल द‍िया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पटना में ऑफ‍िस खोलने वाली पहली अमेरिकी कंपनी


सिलिकॉन वैली की एक एआई कंपनी ने पटना में ऑफ‍िस खोला है. पटना में ऑफ‍िस खोलने वाली यह पहली अमेरिकी कंपनी बन गई है. सांता क्लारा बेस्‍ड टाइगर एनालिटिक्स (Tiger Analytics) ने अक्‍टूबर महीने में ही पटना ऑफ‍िस शुरू क‍िया है. टाइगर एनालिटिक्स के फाउंडर और सीईओ महेश कुमार ने एक इंटरव्‍यू में बताया क‍ि 'हम उम्मीद हैं कि हमने जो शुरुआती कदम उठाए हैं, उनसे आगे चलकर काफी तरक्‍की म‍िल सकती है.'


देश में करीब 4,000 एम्‍पलाई 
उन्‍होंने बताया फिलहाल कंपनी के भारत में करीब 4,000 एम्‍पलाई काम कर रहे हैं. ज्यादातर चेन्‍नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में काम करते हैं. ब‍िहार से ताल्‍लुक रखने वाले कुमार ने बताया क‍ि कोरोना महामारी के दौरान ज्यादातर कर्मचारी अपने घर बिहार जाकर काम करने लगे. वह कहते हैं ‘हमारे पास बिहार और झारखंड में करीब 100 लोग हैं. वे घर से काम करके खुश हैं और वापस नहीं आना चाहते.’


उन्होंने कहा, ‘हमें महसूस हुआ कि ये काफी प्रतिभाशाली लोग हैं. वे बिहार में रहना चाहते हैं, लेकिन उनके पास काम का मौका नहीं है. हमने पटना ऑफ‍िस शुरू क‍िया तो सोशल मीडिया पर काफी कमेंट म‍िले. लोग बिहार में कंपनी के बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे वापस जा सकें और वहां से काम कर सकें.’ उन्होंने कहा मेरा मकसद समान विचारधारा वाले लोगों को एक साथ आने के लिए प्रोत्साहित करना है.