Facebook ने लॉन्च की नई सर्विसेज, जल्‍दी से अपने अकाउंट को करें चेक
Advertisement
trendingNow1771029

Facebook ने लॉन्च की नई सर्विसेज, जल्‍दी से अपने अकाउंट को करें चेक

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) ने यूरोप के 32 देशों में अपनी डेटिंग सेवाओं को लॉन्च कर दिया है. इससे पहले कंपनी फरवरी में अपनी इस सेवा को लॉन्च करने वाली थी.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक (Facebook) ने यूरोप के 32 देशों में अपनी डेटिंग सेवाओं को लॉन्च कर दिया है. इससे पहले कंपनी फरवरी में अपनी इस सेवा को लॉन्च करने वाली थी, लेकिन आयरलैंड के डेटा प्रोटेक्शन कमिश्नर (डीपीसी) द्वारा चिंता जताए जाने के बाद यूरोपीयन यूनियन के मुख्य नियामक ने इसके रोलआउट को स्थगित करने का आदेश फेसबुक को दिया था.

अकाउंट पर बना सकेंगे डेटिंग प्रोफाइल
बुधवार को एक ब्लॉग पोस्ट में फेसबुक डेटिंग के उत्पाद प्रबंधक केट ऑर्सेथ ने कहा कि उपयोगकर्ता एक डेटिंग प्रोफ़ाइल बनाने का विकल्प चुन सकते हैं, जिसे अपने फेसबुक खातों को हटाने के बिना कभी भी हटाया जा सकता है. यूजर अपने इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक के फोटो भी अपनी प्रोफाइल या टाइमलाइन में इस्तेमाल कर सकेंगे. यूजर अपनी डेट को इम्प्रैस करने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरीज का भी इस्तेमाल कर पाएंगे. इसके अलावा फेसबुक डेटिंग में मैसेंजर की तरह ही एक फीचर होगा जिसका इस्तेमाल चैटिंग के लिए किया जा सकेगा. 

ब्लॉग में कहा गया है कि सेवाओं का उपयोग करने वाले लोगों के पहले नाम और उम्र उनके संबंधित फेसबुक प्रोफाइल से लिए जाएंगे, जिसे एडिट नहीं किया जा सकता है. यूजर्स का अंतिम नाम नहीं दिखाया जाएगा और वे यह तय कर सकते हैं कि उनकी व्यक्तिगत जानकारी डेटिंग सेवा में प्रदर्शित नहीं की जाए.

यह भी पढ़ेंः अब सफर में लगेज को लेकर ना हों परेशान, रेलवे घर तक पहुंचाएगी सामान

ये भी देखें---

Trending news