Ford ने लॉन्च किया Freestyle का टॉप वेरिएंट, SBI दे रहा है बुकिंग पर खास ऑफर
Advertisement
trendingNow1749095

Ford ने लॉन्च किया Freestyle का टॉप वेरिएंट, SBI दे रहा है बुकिंग पर खास ऑफर

फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए फोर्ड इंडिया ने अपने फोर्ड फ्रीस्टाइल (Ford Freestyle) का टॉप वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है.

फाइल फोटो

नई दिल्लीः फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए फोर्ड इंडिया ने अपने फोर्ड फ्रीस्टाइल (Ford Freestyle) का टॉप वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है. साथ ही इस गाड़ी को खरीदने पर भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भी अपनी तरफ से एक खास ऑफर लेकर के आया है.

  1. Ford ने लॉन्च किया Freestyle का टॉप वेरिएंट
  2. SBI दे रहा है बुकिंग पर खास ऑफर
  3. एक्स-शोरूम कीमत 7.69 लाख, 8.79 लाख रुपये 

इतनी रखी है कीमत
कंपनी ने इस गाड़ी की एक्स-शोरूम कीमत 7.69 लाख और 8.79 लाख रुपये रखी है. Freestyle Flair पेट्रोल का इंजन 1.2 लीटर का होगा. ये इंजन अधिकतम 96 PS का पावर पैदा करेगा. इस गाड़ी की कीमत 7.69 लाख रुपये रखी गई है. Freestyle Flair डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन लगाया  गया है. से इंजन 100 PS की पावर पैदा करता है. इस गाड़ी कीमत 8.79 लाख रुपये खरी गई है. इस गाड़ी के डीजल और पेट्रोल देानों इंजन फाइव स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आते हैं.

यह हैं खूबियां 
फोर्ड की Freestyle Flair में 7-inch का टचस्क्रीनबेस infotainment system लगाया गया है. साथ ही इस गाड़ी में satellite navigation की सुविधा दी गई है. गाड़ी में ऑटोमैटिक हेडलैम्प हैं, ऑटोमैटिक वाइपर हैं, रिवर्स पार्किंग कैमरा है, रिमोर्ट कंट्रोल सेंट्रल लॉकिंग है, ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर सहित कई अन्य फीचर्स हैं.

इस गाड़ी में 6 एयरबैग दिए गए हैं. वहीं गाड़ी intelligent Active Rollover Prevention (ARP) तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो electronic stability control की सुविधा देता है जिसके जरिए गाड़ी का ब्रेकिंग सिस्टम बेहतर हो जाता है.

इस गाड़ी की ओर से फोर्ड आपको ग्लोबल मोबिलिटी सॉल्यूशन FordPass देता है. एक एक स्मार्टफोन ऐप है जो आपको फ्री दिया जाता है. गाड़ी में लगाई गई क्लॉउड कनेक्टेड डिवाइस ग्राहक को गाड़ी की सेहत, गाड़ी में फ्यूल लेवल, कितनी दूर बाद गाड़ी में तेल खत्म हो जाएगा इसकी रियल टाइम जानकारी देता है.

यह है एसबीआई का ऑफर
एसबीआई ने अपने टि्वटर अकाउंट पर बताया है कि SBI के ऐप योनो (YONO) के जरिए फोर्ड Freestyle गाड़ी की बुकिंग करने पर 8,586 रुपये तक के सामान फ्री मिलेंगे. साथ ही गाड़ी खरीदने के लिए ऑटो लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो बैंक की ओर से 7.50 फीसदी ब्याज दर पर लोन मिलेगा. इस ऑटो लोन की खास बात यह है कि यह इंस्टेंट अप्रूव होगा और कोई प्रोसेसिंग फीस देने की भी जरूरत नहीं होगी.

यह भी पढ़ेंः 18 सितंबर को बाजार में तहलका मचाने आ रही Kia Sonet, जानिए स्पेशल फीचर्स

ये भी देखें---

Trending news