819 रुपये वाला LPG सिलेंडर मिलेगा सिर्फ 119 रुपये में, जल्द उठाएं फायदा, ये रहा तरीका
Advertisement
trendingNow1873715

819 रुपये वाला LPG सिलेंडर मिलेगा सिर्फ 119 रुपये में, जल्द उठाएं फायदा, ये रहा तरीका

LPG Booking Offer: महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है, इस साल रसोई गैस सिलेंडर 125 रुपये तक महंगा हो चुका है. दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला जो सिलेंडर इसी साल जनवरी में 694 रुपये का मिल रहा था, आज उसकी कीमत 819 रुपये हो गई है.

ऐसे बुक करें Paytm से LPG सिलेंडर और पाएं कैशबैक

नई दिल्ली: LPG Booking Offer: महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है, इस साल रसोई गैस सिलेंडर 125 रुपये तक महंगा हो चुका है. दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला जो सिलेंडर इसी साल जनवरी में 694 रुपये का मिल रहा था, आज उसकी कीमत 819 रुपये हो गई है. ऐसे में डिजिटल पेमेंट ऐप बेस्ड कंपनी Paytm एक खास ऑफर लेकर आया है. इस ऑफर के तहत आप 819 रुपये वाला LPG सिलेंडर 119 रुपये में ले सकते हैं. मतलब पूरे 700 रुपये की बचत हो सकती है.

ये भी पढ़ें- 1 अप्रैल से पड़ेगी महंगाई की जोरदार मार, Car, Bike, TV, AC सबकुछ हो जाएगा महंगा 

क्या है Paytm का ऑफर

अगर आप भी इसका फायदा उठाना चाहते हैं तो आपके पास Paytm ऐप होना चाहिए. जब आप Paytm ऐप से पहली बार LPG सिलेंडर बुक करेंगे और पेमेंट भी ऐप से करेंगे तो ऑफर के तहत आपको 700 रुपये का कैशबैक मिल जाएगा. जब आप पेमेंट करेंगे तो आपको एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा, जिसे स्क्रैच करके आप ऑफर देख सकते हैं. अगर आपने स्क्रैच कार्ड ओपन नहीं किया है तो आप इसे बाद में भी पेटीएम ऐप में कैशबैक और ऑफर्स सेक्शन में जाकर देख सकते हैं और फिर स्क्रैच करके लागू कर सकते हैं. 

31 मार्च तक है Paytm का ऑफर 

आमतौर पर गैस बुकिंग करने के 24 घंटे के अंदर आपको कैशबैक का स्क्रैच कार्ड मिल जाएगा. इस स्क्रैच कार्ड को 7 दिनों के अंदर इस्तेमाल करना होगा. अगर यहां आप स्क्रैच कार्ड को स्क्रैच करना भूल जाते हैं तो Cashback and Offers वाले सेक्शन में जाकर फिर इसका इस्तेमाल करें. यह ऑफर सिर्फ 31 मार्च 2021 तक ही है, यानी सिर्फ तीन दिन ही बचे हैं इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए. 

VIDEO

ऐसे करें Paytm से LPG सिलेंडर की बुकिंग

अगर आप इस ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपके पास फोन में Paytm App होना चाहिए
अब फोन पर Paytm App ऐप खोलें.
इसके बाद 'Recharge and Pay Bills' सेक्शन पर जाएं
आपको  'Book a Cylinder' ऑप्शन लिखा दिखेगा उस पर क्लिक करें
अपना LPG सर्विस प्रोवाइडर चुनें, जो भारत गैस, एचपी गैस या फिर इंडेन होगा
इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या अपना LPG ID दर्ज करें
इसके बाद आपको पेमेंट करने का ऑप्शन दिखेगा
अब पेमेंट करने से पहले ऑफर पर जाएं और वहां 'FIRSTLPG' प्रोमो कोड डालें, और इसके बाद पेमेंट कर दें.

ये भी पढ़ें- SBI, HDFC Bank, ICICI Bank के खाताधारक हो जाएं सावधान! OTP मिलने में हो सकती है दिक्कत

Trending news