Trending Photos
नई दिल्ली: आधार कार्ड (Aadhaar Card) हर भारतीय नागरिक के लिए अनिवार्य डॉक्युमेंट्स है. बिना आधार के कोई भी सरकारी काम नहीं होता. घर खरीदने से लेकर बैंक अकाउंट खोलने तक हर जगह आधार कार्ड अनिवार्य है. आज कल ई-आधार (E-Aadhaar) कार्ड काफी प्रचलन में है. आज हम आपको बताएंगे कि आधार कार्ड कितने तरीके के होते हैं और इनमें क्या अंतर है. इसके अलावा कलर (PVC) आईडी कार्ड के लिए कैसे अप्लाई करना है ये भी आप यहां सीख सकते हैं.
पहले ब्लैक एंड व्हाइट आधार आया करते थे. लेकिन अब कलर आधार आने लगे हैं, जिसे PVC कार्ड कहा जाता है. इसके लिए अप्लाई करना बेहद आसान है. आप अपने घर में बैठकर ये कार्ड मंगा सकते हैं, जिसके लिए आपको UIDAI की ऑफिशियल साइट https://uidai.gov.in/ पर जाना होगा और My Aadhaar सेक्शन के Order Aadhaar PVC card पर क्लिक करना होगा. यहां से आप अपना आधार नंबर डालकर PVC कार्ड के लिए आसानी से अप्लाई कर पाएंगे. इसके अलावा आप अपने PVC कार्ड को online track भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Online Voter ID Card: घर बैठे ऑनलाइन बना सकते हैं वोटर आईडी कार्ड, घर तक पहुंचेगा; ऐसे करें अप्लाई
PVC आधार कार्ड के लिए आपको 50 रुपये चार्ज देना पड़ेगा, जिसके बाद 7 से 15 दिन में आपके एड्रेस पर आधार कार्ड पहुंच जाएगा.
आधार कार्ड वैसे तो व्यक्ति की यूनिक आईडी है. लेकिन ये आम तौर पर 4 तरह के होते हैं.
1 ई-आधार: ये आधार कार्ड का डिजीटल या सॉफ्ट कॉपी होती है, जिसे आधार की ऑफिशियल साइट से डाउनलोड किया जाता है.
2 M आधार: m आधार का मतलब है मोबाइल आधार. अगर आधार के मोबाइल एप से हम डिजीटल आधार कार्ड इस्तेमाल करें तो इसे m-Aadhaar कहेंगे.
3 आधार लेटर: जब आधार कार्ड पहली बार आता है तो उसमें एक लंबे आकार का कार्ड होता है. जिसे आधार लेटर कहा जाता है.
4 आधार कार्ड: आधार कार्ड आधार लेटर के नीचे का हिस्सा होता है जिसे काटकर अलग से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा अब कलरफुल आधार कार्ड भी आने लगे हैं, जिन्हें PVC आधार कार्ड कहते हैं.
VIDEO
ये भी पढ़ें: यह कंपनी दे रही कारोबार का मौका, ₹1 लाख लगाकर हर महीने करें लाखों में कमाई, जानिए क्या है प्रोसेस?
सरकार की ओर से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा 12 अंकों का आधार नंबर वाला कार्ड बनाया जाता है. UIDAI के अनुसार चारों तरह के आधार वेलिड हैं. लोगों की सुविधाओं के मद्देनजर आधार कार्ड में नए अपडेट किए जा रहे हैं.
LIVE TV