Global Fintech Fest में SEBI चीफ का संबोधन, हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार
Advertisement
trendingNow12405986

Global Fintech Fest में SEBI चीफ का संबोधन, हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार

SEBI Chief Madhabi Puri Buch: सेबी चीफ का कहना है कि सेबी का ‘डेरिवेटिव’ को प्रतिबंधित करने का कोई इरादा नहीं है. इससे पहले, सेबी प्रमुख ने बताया था कि समस्याग्रस्त वायदा एवं विकल्प खंड में परिवारों को प्रति वर्ष 60,000 करोड़ रुपये तक का नुकसान हो रहा है.

Global Fintech Fest में SEBI चीफ का संबोधन, हिंडनबर्ग रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार

Global Fintech Fest 2024: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने गुरुवार को कहा है कि पूंजी बाजार नियामक को वायदा एवं विकल्प (एफएंडओ) कारोबार पर जारी परामर्श पत्र पर करीब 6,000 हितधारकों से सुझाव मिले हैं. 

मुंबई में आयोजित ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में उन्होंने कहा कि सेबी एपीआई प्रारूप मानकीकरण पर काम कर रहा है. हालांकि, इस दौरान उन्होंने हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में बुच ने क्या कहा?

ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2024’ में बुच ने कहा कि नियामक को एफएंडओ खंड पर परामर्श पत्र पर करीब 6,000 हितधारकों से सुझाव मिले हैं. साथ ही प्रौद्योगिकी ने इतनी बड़ी संख्या में सुझावों पर गौर करना आसान बना दिया है. 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सेबी कई दर्जन AI संचालित प्रौद्योगिकियों पर काम कर रहा है, जिनका मकसद एआई का इस्तेमाल कर निगरानी और प्रसंस्करण में सुधार करना है. इस महीने की शुरुआत में सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अनंत नारायण जी ने कहा था कि डेरिवेटिव कारोबार पर पाबंदियां लगाने के पीछे पूंजी बाजार नियामक का प्रथम उद्देश्य विकल्प कारोबार में अंतिम दिन होने वाली गहमागहमी को नियंत्रित करना है.

‘डेरिवेटिव’ को प्रतिबंधित करने का कोई इरादा नहीं

उन्होंने स्पष्ट किया कि सेबी का ‘डेरिवेटिव’ को प्रतिबंधित करने का कोई इरादा नहीं है. इससे पहले, सेबी प्रमुख ने बताया था कि समस्याग्रस्त वायदा एवं विकल्प खंड में परिवारों को प्रति वर्ष 60,000 करोड़ रुपये तक का नुकसान हो रहा है.

वहीं, सेबी के शोध में पता चला था कि खुदरा व्यापारी एफएंडओ खंड में 10 में से नौ कारोबार में नुकसान उठाते हैं. सरकार ने जुलाई में केंद्रीय बजट में ‘डेरिवेटिव’ खंड में अत्यधिक सक्रिय रुचि के बारे में चिंताओं को दूर करने के लिए एक अक्टूबर से वायदा व विकल्प व्यापार दोनों पर प्रतिभूति लेनदेन कर (एसटीटी) बढ़ा दिया था.

(इनपुटः भाषा)

Trending news