Gold Latest Price Today: गोल्‍ड ज्‍वैलरी खरीदने वालों को झटका, सोने-चांदी में र‍िकॉर्ड तेजी; जान‍िए लेटेस्‍ट रेट
Advertisement
trendingNow11649161

Gold Latest Price Today: गोल्‍ड ज्‍वैलरी खरीदने वालों को झटका, सोने-चांदी में र‍िकॉर्ड तेजी; जान‍िए लेटेस्‍ट रेट

Gold-Silver Price Today: जानकारों को उम्‍मीद है क‍ि आने वाले समय में चांदी 80,000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो और सोना 65,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम तक जा सकता है. ज‍िस तेजी से सोना चढ़ रहा है, उससे यही लग रहा है क‍ि सोना एक्‍सपर्ट के बताएं रेट पर जल्‍द ही पहुंच जाएगा.

Gold Latest Price Today: गोल्‍ड ज्‍वैलरी खरीदने वालों को झटका, सोने-चांदी में र‍िकॉर्ड तेजी; जान‍िए लेटेस्‍ट रेट

Gold Price 12th April: प‍िछले द‍िनों तेजी का र‍िकॉर्ड बनाने वाला सोना और चांदी लगातार नया र‍िकॉर्ड बना रहा है. उठा-पटक के दौर के बीच बुधवार को चांदी नए न‍िकॉर्ड पर पहुंच गई है. चांदी का भाव 75000 रुपये के ऊपर पहुंच गया है. सोना फ‍िर से 61,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के लेवल के नजदीक पहुंच गया है. जानकारों को उम्‍मीद है क‍ि आने वाले समय में चांदी 80,000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो और सोना 65,000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम तक जा सकता है. ज‍िस तेजी से सोना चढ़ रहा है, उससे यही लग रहा है क‍ि सोना एक्‍सपर्ट के बताएं रेट पर जल्‍द ही पहुंच जाएगा.

सोने-चांदी का लेटेस्‍ट रेट
मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को सोने और चांदी के रेट में लगातार तीसरे द‍िन तेजी देखी गई. बुधवार को करीब 11 बजे MCX पर सोना 365 रुपये की तेजी के साथ 60870 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 903 रुपये की तेजी के साथ 75943 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेड करते देखे गए. इससे पहले मंगलवार को चांदी 75040 रुपये और सोना 60505 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर बंद हुई थी. कारोबार के दौरान सोना 60950 रुपये और चांदी 76009 रुपये के हाई लेवल तक गई थी.

सर्राफा बाजार में भी तेजी का स‍िलस‍िला
सर्राफा बाजार में भी सोने-चांदी के दाम में लगातार तेजी देखी जा रही है. मंगलवार को भी बाजार बढ़कर बंद हुआ. मंगलवार शाम को खत्‍म हुए कारोबारी सत्र में सोना तेजी के साथ 60390 रुपये पर और चांदी 74416 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से मंगलवार शाम को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड तेजी के साथ 60390 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 74416 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.

इसके अलावा 23 कैरेट वाला सोना 60148 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 55317 रुपये, 20 कैरेट वाला सोना 45293 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर बंद हुआ.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Trending news