Share Market: आईटी दिग्गज एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अंतरिम लाभांश की रिकॉर्ड तारीख का ऐलान कर दिया है. इसके बाद से शेयर में भी काफी हलचल देखने को मिली है. एचसीएल टेक्नोलॉजीज एक लार्ज-कैप कंपनी है, जिसकी मार्केट कैप करीब 300796 करोड़ रुपये है. एचसीएल टेक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अंतरिम लाभांश के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित की है और 31 मार्च 2023 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष के वित्तीय परिणामों पर विचार करने के लिए बोर्ड की बैठक 19 और 20 अप्रैल 2023 को आयोजित होने वाली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिविडेंड
एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने मार्च 2022 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू पर 42 रुपये प्रति शेयर यानी 2100% के इक्विटी लाभांश की घोषणा की है. फिलहाल शेयर का प्राइज करीब 1111 रुपये है. ट्रेंडलाइन के आंकड़ों के अनुसार 25 सितंबर 2000 से एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के जरिए 84 बार डिविडेंड जारी किए गए हैं और पिछले 12 महीनों में कंपनी ने 48 रुपये प्रति शेयर का इक्विटी लाभांश घोषित किया है.


एचसीएल
IT सेवाओं में अग्रणी HCL Technologies ने दिसंबर तिमाही (Q3FY23) के लिए समेकित शुद्ध लाभ में 19% की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही (Q3FY22) में ₹3,442 करोड़ से ₹4,096 करोड़ थी. Q3FY22 के दौरान रिपोर्ट किए गए ₹22,331 करोड़ की तुलना में Q3FY23 के दौरान परिचालन से कंपनी का राजस्व 19.5% बढ़कर ₹26,700 करोड़ हो गया.


एचसीएल टेक्नोलॉजीज
एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर शुक्रवार को एनएसई पर ₹1,111.9 पर बंद हुए, जो पिछले बंद ₹1,072.40 से 3.68% अधिक है. स्टॉक ने 32,68,889 शेयरों के 20-दिवसीय औसत वॉल्यूम की तुलना में 53,50,523 शेयरों की कुल मात्रा दर्ज की. पिछले 1 साल में, स्टॉक 4.81% गिर गया है और YTD के आधार पर 2023 में अब तक 6.97% बढ़ा है.


(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं