HDFC Bank: एचडीएफसी बैंक की ओर से धमाकेदार ऐलान किया गया है. दरअसल, भारत के सबसे बड़े निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 19 रुपये प्रति इक्विटी शेयर यानी 1900 प्रतिशत के डिविडेंड का ऐलान किया है. यह पिछले वर्ष के लिए घोषित 15.5 रुपये के डिविडेंड की तुलना में अधिक है. इसके साथ ही अब इस डिविडेंड का फायदा कंपनी के निवेशकों को मिलने वाला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिविडेंड का ऐलान
इक्विटी शेयरों पर डिविडेंड हासिल करने के हकदार निवेशकों की पात्रता निर्धारित करने की रिकॉर्ड तिथि 16 मई 2023 रखी गई है. एचडीएफसी बैंक ने एक नियामक फाइलिंग में कहा, “निदेशक मंडल ने अपनी बैठक में 31 मार्च 2023 को समाप्त वर्ष के लिए शुद्ध लाभ में से 1 रुपये के प्रत्येक पूर्ण चुकता (यानी 1900 प्रतिशत) प्रति इक्विटी शेयर पर 19 रुपये के लाभांश की सिफारिश की है."


                                                                                                                                                                                                             


इंडियन रेलवे पुरानी पेंशन योजना
7th पे कमीशन PPF स्कीम अपडेट
गोल्ड प्राइस टुडे नितिन गडकरी टोल टैक्स

बैंक को मुनाफा
इसके साथ ही एचडीएफसी बैंक ने अपने मार्च तिमाही के आंकड़े भी जारी किए हैं. बैंक के नेट प्रॉफिट में उछाल देखने को मिला है. एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को जनवरी-मार्च 2023 (Q4 FY23) के लिए अपने स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ में 16.53 प्रतिशत की छलांग लगाते हुए 12,047 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की. 31 मार्च, 2023 को समाप्त तिमाही के लिए इसकी शुद्ध ब्याज आय 23.7 प्रतिशत बढ़कर 23,351.8 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 18,872.7 करोड़ रुपये थी.


एचडीएफसी बैंक
वहीं बैंक का CASA (चालू खाता बचत खाता) जमा 11.3 प्रतिशत बढ़ा है. इसके अलावा इसके बचत खाते में 5,62,493 करोड़ रुपये जमा है और चालू खाते में 2,73,496 करोड़ रुपये जमा है. पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के लिए एचडीएफसी बैंक का शुद्ध लाभ 31 मार्च, 2022 को समाप्त वर्ष की तुलना में 19.3 प्रतिशत बढ़कर 44,108.7 करोड़ रुपये रहा है.


ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|