Trending Photos
High Return Stocks 2021: Tata Teleservices (Maharashtra) ने अपने निवेशकों को बहुत कम समय में ही मालामाल कर दिया. टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को बीते एक साल में 1000 परसेंट से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है.
ये आज से एक साल पहले 13 जुलाई, 2020 को 3.65 रुपये प्रति शेयर पर था, लेकिन आज ये 46.45 रुपये प्रति शेयर के भाव पर है. यानी साल भर में 1172 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अगर आपने साल भर पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू 12.72 लाख रुपये होती. अगर आपने 5 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू 63.63 लाख रुपये होती.
ये भी पढ़ें- BPCL Privatisation: बीपीसीएल के निजीकरण के बाद रुक सकती है 'LPG Subsidy', सरकारी आदेश बना ब्रेकर
जबकि इस दौरान Sensex 42 परसेंट बढ़ा है. जबकि Tata Teleservices (Maharashtra) का शेयर 1000 परसेंट से ज्यादा रिटर्न दे चुका है. कंपनी का शेयर इस साल की शुरुआत में अबतक 489 परसेंट चढ़ चुका है. इस महीने में ही शेयर अबतक 113 परसेंट की उछाल बना चुका है. हालांकि बीते कुछ ट्रेडिंग सेशन से इसके शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. बीते तीन ट्रेडिंग सेशन में कंपनी का शेयर 14 परसेंट टूट चुका है.
मार्च तिमाही में प्रमोटर्स की कंपनी में हिस्सेदारी 74.36 परसेंट है, जबकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25.64 परसेंट है. Tata Teleservices ने अपने कंटीटर्स से बीते एक साल में कहीं ज्यादा रिटर्न दिया है. जैसे Bharti Airtel का शेयर बीते एक साल में 6.56% परसेंट टूटा है. Vodafone Idea का शेयर भी इस दौरान 5.23 परसेंट कमजोर हुआ है. MTNL का शेयर हालांकि 90.1 परसेंट तक मजबूत हुआ है. Reliance Communications का शेयर भी 42.41 परसेंट इस एक साल में चढ़ा है.
कंपनी के शेयरों में ये रैली उसके अच्छे नतीजों का असर कह सकते हैं. मार्च तिमाही में कंपनी का घाटा कम होकर 288.29 करोड़ रुपये रहा है, जो कि साल भर पहले 873.96 करोड़ रुपये था.पिछले वित्त वर्ष की जून तिमाही में घाटा बढ़कर 1,069 करोड़ रुपये रहा था. तिमाही आधार पर कंपनी नुकसान कम हो रहा है. सालाना आधार पर भी कंपनी के घाटे में कमी आ रही है. मार्च 2021 को खत्म वित्त वर्ष में कंपनी का घाटा 1,996.69 करोड़ रुपये था, जो कि मार्च 2020 को खत्म हफ्ते में 3,714 करोड़ रुपये रहा था.
ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को त्योहारों से पहले मिलेगी खुशखबरी! DA बढ़ते ही इतनी हो जाएगी मंथली सैलरी
LIVE TV