नई दिल्ली: High Return Stocks: शेयर बाजार में निवेश करके मुनाफा कमाने के लिए एक सुपरहिट फॉर्मूला है, निवेश करिए और भूल जाइए. लंबी अवधि में ये आपको मोटा मुनाफा दे सकता है. हम आपको एक ऐसे ही शेयर Atul Limited. के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने अपने निवेशकों को लंबी अवधि में मालामाल कर दिया है.


20 साल में 872 गुना रिटर्न 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस केमिकल स्टॉक Atul Ltd ने 20 सालों में अपने निवेशकों को 872 गुना रिटर्न दिया है. यानी जिन लोगों ने इस स्टॉक में उस वक्त रकम लगाई होगी आज वो जबरदस्त मोटे मुनाफे में बैठे हैं. कई लोगो को इस स्टॉक ने करोड़पति बना दिया है. क्योंकि 13 सितंबर 2001 को NSE पर इसका शेयर प्राइस 11.30 रुपये था. जबकि आज इसका शेयर प्राइस 9870 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है. जो कि इसका लाइफ टाइम हाई है. इसके पहले Atul Ltd. ने इसी साल 2 जुलाई को अपना उच्चतम स्तर 9660 रुपये बनाया था. बीते एक महीने में ये स्टॉक 8886 रुपये तक टूटा और आज ये 9870 रुपये पर है. बीते 6 महीने में इस शेयर ने 44 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. जबकि एक साल में इस शेयर ने 51 परसेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है. बीते 5 सालों में ये शेयर 349 परसेंट से ज्यादा चढ़ चुका है.


ये भी पढ़ें- टोल ही नहीं FASTag से मिलेंगी पार्किंग की सुविधाएं, Paytm DMRC के साथ शुरू करेगा सर्विस


50 हजार बन जाते 4.2 करोड़ रुपये 


अगर आपने अतुल लिमिटेड के स्टॉक में आज से 20 साल पहले 13 सितंबर 2001 को 50,000 रुपये का निवेश किया होता तो आज उसकी वैल्यू 4.36 करोड़ रुपये होती. 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसकी वैल्यू 8.73 करोड़ रुपये होती और अगर 5 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसकी वैल्यू 43.67 करोड़ रुपये होती.


आज Atul Limited. का शेयर आज हल्की बढ़त के साथ 9605 रुपये पर खुला है. जबकि कल ये 9558 रुपये पर बंद हुआ था. लेकिन इसमें जोरदार तेजी देखी जा रही है, इसने आज अपना लाइफ टाइम हाई 9870 भी छुआ है. फिलहाल में इसमें 3 परसेंट की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है. 


डिस्क्लेमर: Zee News किसी भी शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता है. निवेश करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें- KYC अपडेट करने के नाम पर धोखाधड़ी! RBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट, एक गलती और खाता खाली

VIDEO-