Bharat Rice store : महंगाई की बात कर अगर विपक्ष सत्ताधारी पार्टी को घेरने की कोशिश करेगी तो सरकार ने पहले से उसका जवाब तैयार कर लिया है. 'भारत ब्रांड' के साथ सरकार ने आपकी थाली की बढ़ती कीमत तो नियंत्रित कर दिया है. बाजार से कम कीमत पर आपको भारत चावल, भारत आटा और भारत दाल मिल रहे हैं.  'भारत आटा' और 'भारत दाल' के बाद सरकार ने अब 29 रुपये प्रति किलो 'भारत चावल' बेचना शुरू कर दिया है. जहां आपको 40 से 50 रुपये किलो बिक रहे हैं, वहां आप 29 रुपये में भारत राइस खरीद सकते हैं. 5 और 10 किलो के पैक में आप भारत पैक को खरीद सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां से खरीदें 


भारत के भारत ब्रांड के तहत पहले दाल, फिर आटा और अब चावल बेचना शुरू किया है. 29 रुपये किलो वाला भारत चावल को दो चरणों में लॉन्च किया गया है. पहले चरण में पांच लाख टन चावल दिया जा रहा है. आप इसे भारतीय खाद्य निगम (FCI) नेशनल एग्रीकल्चरल कोऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ( NACMF) और नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया (NCCF) से खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप इसे केंद्रीय भंडारों में भी खरीद सकते हैं. इसके अलावा मोबाइल वैन के जरिए भी सरकार इसे बेच रही है. भारत आटा आप सहकारी संस्थानों के अलावा 2000 रिटेल आउटलेट पर भी उपलब्ध है. उसके अलावा आप इसे मदर डेयरी, सफल जैसे आउटलेट्स से खरीद सकते हैं.    


क्या ऑनलाइन कर सकते हैं ऑर्डर ? 


फिलहाल ये सुविधा उपलब्ध नहीं है, लेकिन जल्द ही इसे डेवलप किया जाएगा. सरकार जल्द ही भारत ब्रांड चावल को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी बेचेगी. भारत चावल के अलावा आप 27.50 रुपये प्रति किलो भारत आटा भी खरीद सकते हैं. वहीं 60 रुपये किलो चने की दाल भारत दाल खरीद सकते हैं.