निवेश करने का बना रहे हैं प्लान, तो ये है बेस्ट स्कीम; कुछ सालों में होंगे करोड़ों के मालिक
PPF Crorepati: अगर आप भी करोड़पति बनना चाहते हैं, तो हम आपको इसके लिए बेस्ट स्कीम बताने जा रहे हैं. इस स्कीम में 7 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया जाता है.
नई दिल्ली. डाकघर बचत योजनाओं में निवेश कोई भी व्यक्ति कर सकता है. इसमें निवेश करना सबसे सुरक्षित माना जाता है. बचत योजना में खाता 100 रुपये से भी खोला जा सकता है, इनमें कई स्कीम ऐसी हैं, जिसमें आप जब तक चाहें निवेश कर सकते हैं. आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां निवेश करने पर आप करोड़पति बन जाएंगे. हम बात कर रहे हैं भारतीय डाक की 15 वर्षीय सार्वजनिक भविष्य निधि खाता Public Provident Fund योजना की.
लंबी अवधि का निवेश
Public Provident Fund लंबी अवधि के निवेश के लिए एक बेहतर विकल्प है. इस योजना पर आपको 7 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया जाता है. PPF में आप साल में 1.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं, यानी महीने का हुआ 12,500 रुपये. अगर आप करोड़पति बनना चाहते हैं तो आपको ये जानना होगा कि हर महीने आपको कितना निवेश करना होगा और कब तक करना होगा.
PPF पर 7.1 परसेंट मिलता है ब्याज
अभी PPF खाते पर सरकार 7.1 परसेंट का सालाना ब्याज देती है. इसमें निवेश 15 साल के लिए किया जाता है. इस हिसाब से महीने का 12500 रुपये के निवेश की कुल वैल्यू 15 सालों के बाद 40,68,209 रुपये हो जाएगी. इसमें कुल निवेश 22.5 लाख रुपये है और ब्याज 18,18,209 रुपये.
ये भी पढ़ें: इस स्कीम में पति-पत्नी को मिलेगी जीवन भर पेंशन, हर महीने होगी 10 हजार रुपये कमाई
निवेश के अनुसार ही दी जाती है मैच्योरिटी
पीपीएफ योजना में एक वित्तीय वर्ष के दौरान 500 रुपये से 1,50,000 रुपये तक का निवेश किया जा सकता है और जमा एकमुश्त या निवेश में किया जा सकता है. 18 साल से ज्यादा उम्र का कोई भी भारतीय नागरिक पीपीएफ अकाउंट खोल सकता है. इस योजना में निवेश के दौरान आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत छूट भी दी जाती है. इस योजना में आपके निवेश के अनुसार ही मैच्योरिटी दी जाती है.
इस योजना की खासियत
- इसमें आप पांच साल से 15 साल तक जितना चाहें, उतना पैसा निवेश कर सकते हैं.
- डाकघर में पासबुक के साथ खाता बंद करने का फॉर्म जमा करके परिपक्वता भुगतान ले सकते हैं.
- इस योजना में आप साल में एक निकासी ले सकते हैं या फिर कभी भी पूरा भुगतान ले सकते हैं.
- इसमें आप पांच साल की निवेश सीमा को आगे भी बढ़ाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: प्लास्टिक कचरे से जूते बनाता है ये शख्स, आनंद महिंद्रा ने दिया करोड़ों का ऑफर
कैसे बनेंगे करोड़पति
1. मान लीजिए आप इस वक्त 30 साल के हैं और आपने PPF में निवेश शुरू किया है.
2. 12500 रुपय हर महीने 15 साल तक PPF में जमा करने का बाद आपके पास होंगे 40,68,209 रुपये.
3. अब इस पैसे को निकालना नहीं है, आप PPF को 5-5 साल की अवधि में आगे बढ़ाते रहिए.
4. यानी 15 साल के बाद 5 साल और निवेश करते जाइए, यानी 20 साल बाद ये रकम हो जाएगी - 66,58,288 रुपये.
5. जब 20 साल हो जाएं तो फिर अगले 5 साल के लिए निवेश आगे बढ़ा दीजिए, यानी 25 साल बाद रकम हो जाएगी - 1,03,08,015 रुपये.
LIVE TV