Income Tax Department: अगर आपने इस साल अभी तक भी इनकम टैक्‍स र‍िटर्न (ITR) फाइल नहीं क‍िया है तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल, इस साल ई-फाइल‍िंग वेबसाइट में द‍िक्‍कत के चलते इनकम टैक्‍स बार एसोस‍िएशन (Income Tax Bar Association) की तरफ से आईटीआर फाइल‍िंग की डेट को आगे बढ़ाकर 31 अगस्‍त करने की मांग की गई है. लेक‍िन अब आयकर व‍िभाग की तरफ से जारी की गई चेतावनी में कहा गया क‍ि गुजरात के एक अखबार में प्रकाश‍ित खबर गलत है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस खबर में दावा क‍िया जा रहा है इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ITR भरने की तारीख बढ़ने के बारे में गलत जानकारी दी


इनकम टैक्‍स व‍िभाग की तरफ से साफ क‍िया गया क‍ि यह जानकारी गलत है और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ITR फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2024 ही है. आयकर विभाग ने बताया क‍ि हमें जानकारी म‍िली है क‍ि सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग चल रही है, जो इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की तारीख बढ़ने के बारे में गलत जानकारी दे रही है. यह खबर पूरी तरह न‍िराधार है. टैक्‍सपेयर्स को सलाह दी जाती है कि वे इनकम टैक्स ड‍िपार्टमेंट की ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट से ही अपडेट चेक करें.


यह भी पढ़ें: क‍िसी को पता भी नहीं लगा और व‍ित्‍त मंत्री ने चुपचाप द‍िया बड़ा झटका


रिफंड के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़े से भी सचेत क‍िया
इनकम टैक्स विभाग की तरफ से लोगों को इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर होने वाले फर्जीवाड़े से भी सचेत क‍िया है. व‍िभाग की तरफ से कहा गया क‍ि रिफंड का इंतजार कर रहे लोगों को सावधान रहना चाहिए. कुछ धोखेबाज रिफंड का झांसा देकर लोगों को SMS और ईमेल भेज रहे हैं और उनके बैंक अकाउंट से पैसे निकालने की कोशिश कर रहे हैं. आयकर विभाग की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार 22 जुलाई 2024 तक 4 करोड़ से ज्‍यादा आयकर रिटर्न (ITR) फाइल क‍िये जा चुके हैं. यह नंबर पिछले साल इसी अवधि के दौरान दाखिल किए गए रिटर्न की तुलना में 8% ज्‍यादा है.


एक द‍िन में 15 लाख से ज्‍यादा आईटीआर फाइल‍िंग
16 जुलाई को रोजाना दाखिल किए गए आयकर रिटर्न (ITR) की संख्या 15 लाख से ज्‍यादा हो गई है और 31 जुलाई 2024 की तारीख नजदीक आने के साथ ही इसके और बढ़ने की उम्मीद है. जबकि आकलन वर्ष (AY) 2024-25 के लिए एक करोड़ आईटीआर दाखिल करने का र‍िकॉर्ड 23 जून 2024 को बन गया. इसके बाद 2 करोड़ और 3 करोड़ आईटीआर फाइल करने वालों की संख्‍या क्रमशः 7 जुलाई और 16 जुलाई को हो गई. इसके बाद छह द‍िन में अगले एक करोड़ लोगों ने इनकम टैक्‍स फाइल क‍िया.


यह भी पढ़ें: साढ़े 10 लाख की इनकम पर नहीं देना होगा 1 भी रुपये टैक्‍स, होगा पूरे 49400 रुपये का फायदा!


अब तक 4 करोड़ से ज्‍यादा आईटीआर फाइल‍िंग
पिछले साल 4 करोड़ का आंकड़ा 24 जुलाई को हासिल हुआ था. व‍िभाग की तरफ से बताया गया क‍ि आईटीआर फाइल करने से जुड़ी क‍िसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या का सामना करने वाले टैक्‍सपेयर्स टोल फ्री हेल्पडेस्क नंबर (1800 103 0025 या 1800 419 0025) या Efilingwebmanager@incometax.gov.in (ईमेल) पर संपर्क कर सकते हैं.



इस तरह की समस्‍याएं बताईं
ऑल गुजरात फेडरेशन ऑफ टैक्‍स कंसलटेंट और कर्नाटक स्टेट चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एसोसिएशन (KSCAA) ने कई मुद्दों का हवाला देते हुए आईटीआर फाइल करने की अंत‍िम तारीख को 31 जुलाई से आगे 31 अगस्त 2024 तक बढ़ाने की मांग की है. उनकी तरफ पोर्टल एक्सेस में रुकावट, जरूरी फॉर्म को एक्सेस करने या डाउनलोड करने में परेशानी, पहले से भरे गए डाटा और फॉर्म 26AS/AIS में जानकारी का म‍िलान न होना, सबमिशन से जुड़ी समस्‍या, पासवर्ड रीसेट करने की प्रॉब्‍लम, चालान जेनरेट करने में द‍िक्‍कत, रिटर्न सबमिशन के दौरान एरर मैसेज, रिटर्न को ई-वेरिफाई करने के ल‍िए OTP का नहीं म‍िलना और ITR रसीद डाउनलोड करने में समस्या बताई गई हैं.