IRCTC Ticket: भारतीय रेलवे हर दिन करोड़ों लोगों को देश के अलग-अलग क्षेत्रों में सफर कराता है. ट्रेन का सफर करने वालों को भारतीय रेलवे की तमाम सुविधाओं के बारे में बेशक जानकारी होनी चाहिए. कभी-कभी जानकारी नहीं होने पर यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जैसे यात्रा के दौरान या यात्रा से पहले टिकट खो जाए तो क्या करना चाहिए. आइये आपको बताते हैं ऐसी स्थिति में आप किस प्रक्रिया से यात्रा कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि टिकट खो जाने की स्थिति में भी आप यात्रा कर सकते हैं. यात्रा के दौरान टीटीई आपको बिल्कुल परेशान नहीं कर सकता है. इसके लिए आपको कुछ नियमों को जान लेना जरूरी है. टिकट खो जाने पर आपको टीटीई के पास जाना है और उसे आईआरसीटीसी ऐप में जाकर कोच और बर्थ का मैसेज दिखाना होगा.


इसके अलावा दूसरा तरीका यह है कि यात्रा से पहले रेलवे की तरफ यात्रियों यात्रा की डिटेल यानी पीएनआर सीट नंबर कोच नंबर की डिटेल मैसेज की जाती है. आप टीटीई को वे मैसेज दिखाकर भी यात्रा जारी रख सकते हैं.


अगर आपके पास मोबाइल और टिकट दोनों ही नहीं है तो आपको ऐसी स्थिति में तत्काल टीटीई के पास जाना हो. टीटीई आपको डुप्लीकेट टिकट बना कर देगा और आप इससे अपनी यात्रा पूरी कर सकते हैं. इसके लिए आपको 50 से 100 रुपए का जुर्माना टीटीई को देना पड़ेगा.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे