नई दिल्ली : रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने दरभंगा से अहमदाबाद के बीच चलने वाली साप्ताहिक जनसाधारण एक्सप्रेस और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से वाराणसी के बीच चलने वाली महानगरी एक्सप्रेस को नए स्टॉपेज दिए गए हैं. इन गाड़ियों को तत्काल प्रभाव से अगले छह महीने के लिए प्रायोगिक तौर पर अगले इन स्टेशन पर रोका जाएगा. यदि रेलवे को इस ठहराव से अच्छी आय होती है तो इन स्टॉपेजों को बढ़ाया भी जा सकता है. वहीं महानगरी एक्सप्रेस को स्टॉपेज दिए जाने से पूर्वांचल को लोगों को काफी सहूलियत होगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक मिनट के लिए रुकेगी ये ट्रेन
यात्री काफी समय से दरभंगा से अहमादाबाद के बीच चलने वाली साप्ताहिक जनसाधारण एक्सप्रेस को बुरहानपुर स्टेशन पर रोके जाने की मांग कर रहे थे. इसको ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस गाड़ी को स्टॉपेज प्रदान किया है. दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक जनसाधारण एक्सप्रेस रात 09.38 बजे बुरहानपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक जनसाधारण एक्सप्रेस सुबह 07.41 बजे बुरहानपुर स्टेशन पर पहुंचेगी. दोनों दिशाओं में इस गाड़ी को एक मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है. यह गाड़ी 29 सितम्बर से अगले छह महीने तक प्रयोगिक तौर पर इस स्टेशन पर रोकी जाएगी. 


ये भी पढ़ें : खुशखबरी : शताब्दी की जगह लेगी ये हाईटेक ट्रेन, साल के अंत तक सफर कर सकेंगे यात्री


श्रीधाम स्टेशन पर रुकेगी महानगरी एक्सप्रेस
रेलवे ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनस से वाराणसी के बीच चलने वाली महानगरी एक्सप्रेस को श्रीधाम रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज दिया है. छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई से चल कर वाराणसी जाने वाली महानगरी एक्सप्रेस दोपहर 03.23 बजे श्रीधाम स्टेशन पर पहुंचेगी. वहीं वापसी में वाराणसी- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई महानगरी एक्सप्रेस रात 10.04 बजे श्रीधाम स्टेशन पर पहुंचेगी. दोनों दिशाओं में इस गाड़ी को दो मिनट के लिए ठहराव प्रदान किया गया है. यह ठहराव तत्काल प्रभाव से छ: माह की अवधि के लिए प्रयोगिक तौर पर प्रदान किया गया है