रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) ने इस सूचनाओं को अपने ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया है. मंत्रालय के बयान में चरणबद्ध तरीके से इन अनारक्षित ट्रेन सेवाओं को शुरू करने का फैसला लिया है.कोरोना काल की चुनौतियों के बीच भारतीय रेल (Indian Railway) विभाग अपनी मुहिम में बढ़ रहा है
Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की चुनौतियों के बीच भारतीय रेलवे (Indian Railway) मुसाफिरों का सफर सुरक्षित और सुगम बनाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है. इस सिलसिले में लिए गए हालिया फैसले की बात करें तो विभाग ने कई रूट पर नई अनारक्षित स्पेशल ट्रेन सेवाओं की शुरुआत की है. रूट की बात करें तो जिन दिशाओं में ये अनारक्षित स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी उनमें दिल्ली-टूंडला (UP), कानपुर सेंट्रल-टूंडला (UP), कानपुर सेंट्रल-फफूंद (UP) के साथ बारामूला जंक्शन-बनिहाल खंड (J&K) और बारामूला जंक्शन-बडगाम खंड (J&K) भी शामिल है.
रेलवे मंत्रालय ने इस सूचनाओं को अपने ट्विटर हैंडल से भी शेयर किया है. वहीं मंत्रालय ने भी अपने बयान में चरणबद्ध तरीके से अनारक्षित ट्रेन सेवाओं को लॉन्च यानी शुरू करने का फैसला लिया है. वहीं मोबाइल ऐप सुविधा पर यूटीएस के फिर से शुरू होने की वजह भी बताई गई है. यूटीएस यानी घर बैठे भी इस तरह का टिकट बुक कराया जा सकेगा. मंत्रालय का कहना है कि ऐसा करके टिकट काउंटरों पर भीड़ को इकठ्ठा होने से रोकने और सोशल डिस्टेंसिंग का ज्यादा से ज्यादा पालन कराना है.
भारतीय रेल द्वारा यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए, नई अनारक्षित विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। इससे यात्रियों के आवागमन में सुगमता होगी। pic.twitter.com/pkeraknyYH
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) March 25, 2021
ये भी पढ़ें- Western Railway का फैसला, अब यात्री रात में चार्ज नहीं कर सकेंगे मोबाइल-लैपटॉप!
रेलवे के मुताबिक मोबाइल ऐप पर यूटीएस (Unreserved Ticketing System) की सुविधा भविष्य में जोनल रेलवे के गैर-उपनगरीय क्षेत्रों में भी मुहैया कराई जाएगी. जो अभी तक सिर्फ उपनगरीय कैटेगरी में उपलब्ध थी.
गौरतलब है कि रेलवे ने जनरल टिकट (General Ticket) पर भी रेल यात्रा (Railway Travel) की शुरुआत की थी. ये सेवा बीच में बंद हुई थी तब ऐसे टिकट सिर्फ बुकिंग काउंटर (Railway Booking Counter) से मिल रहे थे. दरअसल इस सुविधा के तहत ये टिकट रेलवे के यूटीएस मोबाइल ऐप से भी लिए जा सकते हैं. यानी आपको जनरल टिकट लेने के लिए लंबी कतार में खड़े रहने की जरूरत नही है. आप अपने मोबाइल से ही जनरल टिकट बुक (General Ticket booking via mobile) करके अनारक्षित श्रेणी में सफर कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- New Wage Code लागू होने के बाद बदल जाएगा आपका सैलरी स्ट्रक्चर, जानिए कौन फायदे में, किसे नुकसान?
LIVE TV