नई दिल्ली: किफायती विमानन सेवा देने वाली कंपनी इंडिगो ने गुरुवार मध्य रात्रि से टिकट रद्द करने और बदलाव करने के शुल्क में 500 रुपये तक की वृद्धि की घोषणा की. यह व्यवस्था यात्रा के तीन दिन या उससे पहले टिकट रद्द और बदलाव करने पर लागू होगी. इंडिगो ने बयान में कहा , " यात्रा की तारीख से 0 से 3 दिन के भीतर टिकट में बदलाव या रद्द करने पर ही संशोधन लागू होगा. यदि यात्री सफर की तारीख से चार या उससे ज्यादा पहले टिकट में बदलाव कर रहा है तो शुल्क समान रहेगा. " 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

घरेलू उड़ानों के लिए यात्रा से तीन दिन पहले तक टिकट रद्द करने या उसमें बदलाव करने का शुल्क अब क्रमश 3,500 और 3,000 रुपये होगा. इस घोषणा से पहले कंपनी क्रमश 3,000 रुपये और 2,500 रुपये का शुल्क ही लेती थी. 


अब निशुल्‍क हो सकेगा इंडिगो की फ्लाइट का टिकट कैंसिलेशन, यह हैं नए नियम


यदि उपरोक्त अवधि के अलावा टिकट रद्द या टिकट में बदलाव किया जाता है तो क्रमश 3,000 रुपये और 2,500 रुपये शुल्क ही लगेगा. भारतीय उपमहाद्वीप के भीतर उड़ान भरने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकट रद्द करने या तारीख में बदलाव करने पर क्रमश 3,500 रुपये और 3,000 रुपये लगेंगे.