Trending Photos
Liquor Consumption: नए साल के स्वागत में खूब जश्न मना, लोगों के जमकर पार्टियां की. खाने-पीने की खूब चीजें बिकी, लेकिन शराब के मामले में तो लोगों ने रिकॉर्ड ही तोड़ दिया. 31 दिसंबर की शाम और 1 जनवरी को लोगों ने जमकर शराब पी, इतनी की रिकॉर्ड बन गया. नए साल के मौके पर भारतीयों ने शराब पीने का एक नया रिकॉर्ड बना दिया. देश में नए साल पर सबसे उत्तर प्रदेश में 600 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई. वहीं, दिल्ली-NCR में 400 करोड़ की शराब बिकी है. कर्नाटक भी पीछे नहीं रहा, जहां 308 करोड़ की शराब की ब्रिकी हुई है.
शराब पीने के आंकड़ों को अगर राज्यवार आंकड़ों के साथ देखें तो कुछ राज्यों में लोगों ने करोड़ों रुपये की शराब डकार ली. अगर नोएडा की बात करें, तो यहां के लोग 14 करोड़ रुपये की शराब डकार गए. जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि नव वर्ष की पूर्व संध्या या यूं कहे कि नव वर्ष के मौके पर हमारे कुल 14 करोड़ रुपये की मदिरा बिक्री का रिकॉर्ड है.
हम लोगों ने 126 टेम्परेरी लाइसेंस जारी किए थे. इससे 13 लाख रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ. वहीं, उत्तर प्रदेश में कुल 600 करोड़ रुपये के शराब की बिक्री हुई है. जिला आबकारी अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मेरठ में लोग नव वर्ष की पूर्व संध्या 4 करोड़ के शराब डकार गए.दिल्ली एनसीआर की बात करें, तो यहां 400 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई है.
इसके अलावा, कर्नाटक में 308 और तेलंगाना में 402 करोड़ की शराब की बिक्री हुई. वहीं, केरल में 108 और उत्तराखंड में 15 करोड़ रुपये के शराब की बिक्री हुई है. हिमाचल प्रदेश में क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक लोग 21 लाख रुपये की शराब पी गए.ऑनलाइन एप्स पर चखना के तौर पर आलू भुजिया, चिप्स और आइस क्यूब की भी बिक्री बहुत ज्यादा मात्रा में हुई.आईएएनएस