Parle-G Biscuits: 38 हजार करोड़ की संपत्‍त‍ि के माल‍िक के हाथ में 5 वाला Parle-G, लोग बोले-शौक बड़ी चीज
Advertisement
trendingNow11274423

Parle-G Biscuits: 38 हजार करोड़ की संपत्‍त‍ि के माल‍िक के हाथ में 5 वाला Parle-G, लोग बोले-शौक बड़ी चीज

Rahul Bhatia: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के को-फाउंडर (Co-founder) और एमडी राहुल भाटिया (Rahul Bhatia) का एक फोटो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है. इस फोटो को लोगों के बीच बहुत पसंद क‍िया जा रहा है.

Parle-G Biscuits: 38 हजार करोड़ की संपत्‍त‍ि के माल‍िक के हाथ में 5 वाला Parle-G, लोग बोले-शौक बड़ी चीज

IndiGo MD Rahul Bhatia: शायद आपने भी बचपन में पारले-जी ब‍िस्‍क‍िट (Parle-G Biscuits) खाया हो. अगर हां, तो नाम लेने से ही आपको इसका स्‍वाद याद आ गया होगा. लेक‍िन मौजूदा समय में बाजार में नए-नए ब्रांड आने के बाद युवा पीढ़ी पारले-जी कम ही पसंद करती है. लेक‍िन इन द‍िनों सोशल मीड‍िया पर देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) के को-फाउंडर (Co-founder) और एमडी राहुल भाटिया (Rahul Bhatia) का फोटो वायरल हो रहा है. वायरल फोटो में भाटिया चाय के साथ 5 रुपये वाला पारले-जी ब‍िस्‍क‍िट खाते हुए द‍िखाई दे रहे हैं.

  1. सोशल मीड‍िया पर वायरल हुआ राहुल भाट‍िया का फोटो
  2. एक हाथ में चाय का कप, दूसरे में पारले-जी ब‍िस्‍कुट
  3. 38,000 करोड़ की संपत्‍त‍ि के माल‍िक हैं राहुल भाट‍िया

एक हाथ में चाय का कप, दूसरे में पारले जी बिस्किट
वायरल हुए फोटो में फ्लाइट में बैठे हुए द‍िखाई दे रहे हैं. उनके एक हाथ में चाय का कप है तो दूसरे में पारले जी का बिस्किट है. ब‍िस्‍क‍िट को वह चाय में डुबाकर खाते हुए द‍िख रहे हैं. साथ ही उनके सामने ब‍िस्‍क‍िट का पांच रुपये वाला पैकेट रखा हुआ है. भाटिया की यह फोटो सोशल मीड‍िया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें फोर्ब्स के अनुसार राहुल भाटिया और उनके पिता कपिल भाटिया की रियल टाइम नेटवर्थ करीब 38,000 करोड़ रुपये है.

कोरोना में टूटा ब‍िक्री का र‍िकॉर्ड
कुछ साल पहले तक पारले-जी घर-घर में पसंद क‍िया जाने वाला ब‍िस्‍क‍िट था. लेक‍िन अब व‍िदेशी ब्रांड की धमक के आगे लोग दूसरे ब्रांड के ब‍िस्‍क‍िट को ज्‍यादा पसंद करने लगे हैं. आपको बता दें कोरोना काल में इस बिस्किट की बिक्री सभी र‍िकॉर्ड टूट गए थे. साल 2020 में पहले लॉकडाउन के दौरान पारले जी बिस्किट की इतनी ब‍िक्री हुई क‍ि यह 82 साल के सफर में सबसे ज्‍यादा थी.

आपको बता दें पारले प्रॉडक्ट्स की मूल कंपनी 'हाउस ऑफ पारले' (House of Parle) थी. इसकी शुरुआत 1929 में हुई थी. मोहनलाल दयाल ने हाउस ऑफ पारले को शुरू क‍िया था. बाद में हाउस ऑफ पारले के तीन अलग-अलग ह‍िस्‍से हो गए.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news