Zetwerk Investment: IndiGo के प्रमोटर राकेश गंगवाल का दांव, यूनिकॉर्न Zetwerk में 20 मिलियन डॉलर का निवेश
Zetwerk Unicorn: Zetwerk की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि राकेश गंगवाल ने व्हीलहाउस वेंचर कैपिटल के जरिये Zetwerk में 20 मिलियन डॉलर का निवेश किया है.
Rakesh Gangwal Investment: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के प्रमोटर राकेश गंगवाल ने नया धमाका कर दिया है. गंगवाल ने मैन्युफैक्चरिंग मार्केटप्लेस यूनिकॉर्न Zetwerk में 20 मिलियन डॉलर का निवेश किया है. Zetwerk की वैल्यूएशन 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा है. गंगवाल ने यह निवेश बिजनेस-टू-बिजनेस (B2B) मॉडल पर काम करने वाली कंपनी में किया है. राकेश गंगवाल, फाइनेंशियल इनवेस्टर के तौर पर इस कंपनी से जुड़ गए हैं. इस करार के बाद Zetwerk की वैल्यूएशन 2.8 बिलियन डॉलर हो गई है. ग्रीनोक्स सबसे बड़ा निवेशक है, उसके बाद पीक XV पार्टनर्स और लाइटस्पीड हैं.
Zetwerk की 2018 में हुई शुरुआत
Zetwerk की तरफ से एक बयान में बताया गया हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि राकेश गंगवाल ने व्हीलहाउस वेंचर कैपिटल के जरिये Zetwerk में 20 मिलियन डॉलर का निवेश किया है. गंगवाल को लंबा अनुभव है, उनकी गाइडेंस में Zetwerk बड़ी और सफल कंपनी बनेगी. Zetwerk की शुरुआत 2018 में हुई थी. अब तक कंपनी ने कुल 660 मिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश जुटा लिया है. अगस्त 2020 में यह D1 कैपिटल पार्टनर्स के नेतृत्व में 150 मिलियन डॉलर के निवेश के साथ यूनिकॉर्न कंपनी बन गई.
3.3% हिस्सेदारी बेचने की योजना
Zetwerk एक मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ी कंपनी है और यह अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों के साथ काम करती है. आपको बता दें Zetwerk देशभर में 10,000 से ज्यादा छोटे उद्योगों के साथ मिलकर काम करता है. दूसरी तरफ यह भी खबर है कि गंगवाल इंडिगो में अपना 3.3% का हिस्सा बेचने की योजना बना रहे हैं. इससे उन्हें करीब 450 मिलियन डॉलर मिल सकते हैं. सूत्रों के अनुसार इस शेयर बिक्री की कम से कम कीमत 2925 रुपये प्रति शेयर रखी गई है. इस शेयर बिक्री में गंगवाल को सलाह देने के लिए मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन और गोल्डमैन सैक्स जैसी बड़ी निवेश बैंक शामिल हैं.
गंगवाल फैमिली की इंडिगो में करीब 25% हिस्सेदारी है. फरवरी 2022 में गंगवाल ने कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था और यह भी बताया था कि वो अपने परिवार के शेयर को धीरे-धीरे कम करेंगे. इसी साल फरवरी में उन्होंने करीब 4% हिस्सा 2900 करोड़ रुपये में बेचा था. इसके बाद सितंबर 2022 में 2.8% हिस्सा 2000 करोड़ रुपये में बेचा. अगस्त 2023 में उन्होंने सबसे ज्यादा 450 मिलियन डॉलर के शेयर बेचे.