नई दिल्ली: आधार कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है. इसमें आपकी सारी जानकारी होती है. इसका इस्तेमाल पहचान पत्र और फोटो पहचान पत्र के तौर पर किया जाता है. किसी भी सरकारी योजना और सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए आधार का होना जरूरी है. अब तो पैन कार्ड को भी आधार से जोड़ना जरूरी हो गया है. आधार पर आपकी फोटो, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, घर का पता, जन्मतिथि समेत कई अन्य जानकारियां होती हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Aadhaar Card Updates: घर बैठे ऑनलाइन ऐसे अपडेट करें आधार की जानकारी


आधार कार्ड में नंबर और घर का पता घर बैठे अपडेट कराया जा सकता है. लेकिन, आप अगर आधार में अपनी फोटो अपडेट करवाना चाहते हैं तो यह भी संभव है. हालांकि, यह काम घर बैठे संभव नहीं है. इसलिए लिए आपको एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा. नीचे दिए स्टेप फॉलो कर आधार में अपनी फोटो बदल सकते हैं.


1. UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट से एनरोलमेंट फार्म डाउनलोड कीजिए और इसे ध्यान से पूरा भरिए.
2. आधार सेंटर में एक्जिक्यूटिव को फार्म दीजिए और अपना बायोमेट्रिक विवरण उपलब्ध कराइए.
3. सेंटर में एक्जिक्यूटिव आपकी नए फोटो लेगा.
4. इसके अलावा आपको शुल्क के तौर पर 25+ GST देने होंगे.
5. इसके बाद आपको एक पावती मिलेगी, जिसमें URN नंबर होगा. URN नंबर की मदद से आप अपडेट की स्थिति चेक कर सकते हैं.


इसके अलावा आप UIDAI के क्षेत्रीय कार्यालय को पत्र लिखकर भी फोटो अपडेट करने के लिए अनुरोध कर सकते है. अपने आवेदन के साथ आपको अपनी नई फोटो और आधार कार्ड की कॉपी भी भेजनी होगी. आपको अपने पते पर 15 से 20 दिन में नया आधार कार्ड भेज दिया जाएगा.