10000 रुपये कमाने वाले को दो करोड़ का Income Tax नोटिस, यह गलती आपने तो नहीं कर दी
राजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने 22 जनवरी, 2015 को कॉर्पोरेशन बैंक की गया ब्रांच में 2 लाख रुपये की एफडी की थी. लेकिन इसे उन्होंने 16 अगस्त, 2016 को टाइम पूरा होने से पहले ही निकाल लिया था.
Income Tax Notice: बिहार में आयकर विभाग से जुड़ा एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जी हां, बिहार के गया जिले में 10000 रुपये महीने कमाने वाले शख्स को दो करोड़ रुपये का इनकम टैक्स नोटिस आया है. नोटिस मिलने के बाद मजदूर और उसका परिवार काफी परेशान हैं. गया के रहने वाले राजीव कुमार वर्मा मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. लेकिन अब वह आयकर विभाग की गलती से परेशान हैं.
आयकर विभाग के चक्कर लगाने के लिए मजबूर
न्यूज 18 में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार राजीव कुमार वर्मा पिछले चार दिन से आयकर विभाग के चक्कर लगाने के लिए मजबूर हैं. लेकिन उनकी प्रॉब्लम जस की तस है. राजीव का कहना है कि वह जिंदगीभर मजदूरी करके भी इतनी बड़ी रकम नहीं कमा सकते. राजीव कुमार ने बताया कि उन्होंने 22 जनवरी, 2015 को कॉर्पोरेशन बैंक की गया ब्रांच में 2 लाख रुपये की एफडी की थी. लेकिन इसे उन्होंने 16 अगस्त, 2016 को टाइम पूरा होने से पहले ही निकाल लिया था. इसके बावजूद उनके घर पर 2 करोड़ का नोटिस भेजा गया है.
दो दिन में 67 लाख रुपये जुर्माना भरने का आदेश
उन्होंने बताया जब वह इस मामले को लेकर इनकम टैक्स विभाग के पास पहुंचे तो उन्हें अपील करने की सलाह दी गई. उन्हें बताया गया कि यह टेक्निकल इश्यू हो सकता है. उन्हें यह भी बताया गया कि यदि यह टेक्निकल इश्यू होगा तो इसे अपील के जरिये सुधारा जा सकता है. राजीव से दो दिन के अंदर 67 लाख रुपये जुर्माना भरने को कहा गया है. उनका कहना है कि मुझे इनकम टैक्स से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि 10,000 रुपये महीने कमाने वाला रिटर्न कैसे भर सकता है?
इनकम टैक्स विभाग से नोटिस आने का कारण
> डेटा में गलत जानकारी: हो सकता है कि आयकर विभाग के डेटाबेस में किसी तकनीकी गलती के कारण राजीव कुमार वर्मा के खाते में गलत ट्रांजेक्शन दिखाया गया है. इस कारण आपको इनकम टैक्स विभाग की तरफ से नोटिस आ सकता है.
> पहचान की गलती: हो सकता है कि आयकर विभाग ने राजीव कुमार वर्मा को किसी अन्य व्यक्ति के साथ गलत तरीके से जोड़ दिया हो जिसकी आमदनी बहुत अधिक है.
> सिस्टम में गड़बड़ी: आयकर विभाग के सिस्टम में किसी तरह की गड़बड़ी के कारण यह नोटिस गलत तरीके से जनरेट हुआ हो. इसके अलावा भी कई अन्य कारण हो सकते हैं जैसे कोई धोखाधड़ी या फिर कोई अन्य तकनीकी समस्या आदि.
क्या है विकल्प
ऐसे किसी भी व्यक्ति के पास यदि गलत तरीके से आयकर विभाग का नोटिस आता है तो इनकम टैक्स विभाग के पास अपील करनी चाहिए. विभाग को अपनी आमदनी और बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी देनी चाहिए. इसके अलावा ऐसे व्यक्ति को अपने बैंक स्टेटमेंट, पैन कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज जमा करने चाहिए.