जितनी देर में पलक झपकते हैं आप, ये शख्स कमा लेता है ₹80.43 लाख, दौलत की इस रेस में इसके सामने कहीं नहीं टिकते अंबानी-अडानी
Earth Richest Person: दुनिया के सबसे अमीर शख्स सिर्फ दौलत के मामले में अमीर नहीं बल्कि उसने नया रिकॉर्ड बना लिया है, एलन मस्क धरती के पहले शख्स है, जिन्होंने 400 अरब डॉलर की संपत्ति का आंकड़ा पार कर लिया है. टेस्ला, स्पेसएक्स, एक्स जैसी कई कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने बिलेनियर्स
Earth Richest Man Elon Musk: दुनिया के सबसे अमीर शख्स सिर्फ दौलत के मामले में अमीर नहीं बल्कि उसने नया रिकॉर्ड बना लिया है, एलन मस्क धरती के पहले शख्स है, जिन्होंने 400 अरब डॉलर की संपत्ति का आंकड़ा पार कर लिया है. टेस्ला, स्पेसएक्स, एक्स जैसी कई कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने बिलेनियर्स की लिस्ट में भूचाल ला दिया. उनकी संपत्ति 474 अरब डॉलर यानी 4,02,58,97,67,00,000 रुपये के करीब पहुंच गई है. जितनी देर में आप उनकी संपत्ति में लगे जीरो को गिनेंगे उतनी देर में एलन मस्क 80.43 लाख रुपये कमा लेते हैं. Photos: किराए के 2BHK फ्लैट में रहता है धरती का सबसे दौलतमंद इंसान, गैराज में गद्दे बिछाकर सोती है मां...सामने आई टेस्ला के मालिक एलन मस्क के घर के अंदर की तस्वीर
एलन मस्क के हर सेकेंड की कमाई
धरती के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क की नेटवर्थ में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. दिसंबर में उनकी संपत्ति तेजी से बढ़ी है. खासकर अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से एलन मस्क की कमाई रॉकेट की रफ्तार से बढ़ रही है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स की लिस्ट के मुताबिक सिर्फ दिसंबर भर में एलन मस्क ने 130 अरब डॉलर की कमाई कर ली. 16 दिसंबर को उनकी संपत्ति में 19 अरब डॉलर का इजाफा हुआ. अगर मस्क की कमाई को हर सेकेंड में नापे तो दिसंबर महीने में उन्होंने हर एक सेकंड में 80.43 लाख रुपए की कमाई की है. Photos: 27 मंजिला घर, 6 लोगों के लिए 600 स्टाफ, हेलीपैड से लेकर आईसक्रीम पार्लर तक...देखिए भीतर से ऐसा दिखता है मुकेश अंबानी का ₹16000 करोड़ का ये घर
आपके पलक झपकाने से पहले कमा लेते हैं लाखों
दिसंबर के पहले 16 दिनों में मस्क ने 131 अरब डॉलर यानी 11.11 लाख करोड़ रुपए की कमाई कर ली. यानी रोज उन्होंने करीब 70 हजार करोड़ रुपये कमाए. अगर हर घंटे की बात करें तो उन्होंने एक घंटे में करीब 2900 करोड़ रुपए की संपत्ति अर्जित की. इसे हर मिनट में बांटे तो करीब 48 करोड़ रुपए प्रति मिनट की रफ्तार से मस्क की संपत्ति बढ़ी. अब जितनी देर में आप अपनी आंखों की पलकें झपकाते हैं, उतनी देर में एलन मस्क की संपत्ति 80.43 लाख रुपए बढ़ रही है.
जल्द छू लेंगे 500 अरब डॉलर का आंकड़ा
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार एलन मस्क की नेटवर्थ 474 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है और जल्द ही ये आंकड़ा 500 अरब डॉलर को पार कर लेगा. जिस रफ्तार से हर घंटे और हर मिनट उनकी संपत्ति बढ़ रही है मुमकिन है कि वो अगले 10 दिनों में ही 500 अरब डॉलर की संपत्ति का आंकड़ा पार कर ले.
सालभर में कितना कमा लिया
दिसंबर के पहले 16 दिनों में ही एलन मस्क से 131 अरब डॉलर से अधिक की कमाई कर ली. जबकि साल 2024 में उनकी संपत्ति 245 अरब डॉलर बढ़ चुकी है. बता दें कि टेस्ला के शेयरों में तेजी की वजह से मस्क की संपत्ति में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इन आंकड़ों की तुलना करें मस्क ने अब तक जितना एक साल में कमाया है, वो एशिया के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी और भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी की कुल संपत्ति से डेढ़ गुना है.