Most Expensive House: दुनिया में सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया से आप वाकिफ है. अंबानी फैमिली के ग्रैंड फंक्शन्स के दौरान एंटीलिया हमेशा लाइमलाइट में रहता है. यूनिक नाम वाले इस घर को देश के सबसे महंगे घर का दर्जा हासिल है.
Mukesh Ambani Home Antilia Hidden Facts: दुनिया में सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया से आप वाकिफ है. अंबानी फैमिली के ग्रैंड फंक्शन्स के दौरान एंटीलिया हमेशा लाइमलाइट में रहता है. यूनिक नाम वाले इस घर को देश के सबसे महंगे घर का दर्जा हासिल है. इतनी ही नहीं यह दुनिया का सिंगल फैमिली वाली सबसे ऊंची बिल्डिंग है.
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और भारत के सबसे अमीर मुकेश अंबानी लग्जरी लाइफ जीते हैं. उनका घर एंटीलिया कई मायनों में खास है. 27 मंजिला इस इमारत के बारे में कई ऐसी बातें हैं, जो लोग नहीं जानते हैं.
अंबानी का घर एंटीलिया किसी राजमहल से कम नहीं है. आज एंटीलिया के अंदर की कुछ खास तस्वीरें और उससे जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स बताएंगे, जिसके बारे में शायद आप न जानते हों.
मुकेश और नीता अंबानी का घर एंटीलिया देश के सबसे ज्यादा चर्चित घरों में शुमार है. दक्षिण मुंबई में मौजूद एंटीलिया को अमेरिकन आर्किटेक्चर फर्म ने तैयार किया था.
एंटालिया को दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा कीमती रेसिडेंशियल प्रॉपर्टी के तौर पर जाना जाता है. एंटीलिया दुनिया की सबसे ऊंची सिंगल फैमिली बिल्डिंग है.
सबसे खास बात कि 27 फ्लोर वाले एंटीलिया में हर फ्लोर एक्स्ट्रा हाइट पर रखा गया है. जो इस बिल्डिंग को किसी 60 मंजिला इमारत के बराबर ऊंचा बनाता है.
एंटीलिया 8 रिक्टर स्केल तक का भूकंप झेल सकती है. परिवार की जरूरतों को देखते हुए एंटीलिया के अंदर तीन हैलीपैड भी बनाए गए हैं.
एंटीलिया के नीचे के शुरुआती 6 फ्लोर पार्किंग के लिए हैं, जिसमें एक साथ 168 कारें पार्क हो सकती हैं. पार्किंग के ऊपर वाले फ्लोर में 50 सीटर सिनेमा हॉल और उसके ऊपर आउटडोर गार्डन बना है.
अंबानी परिवार के इस लग्जरी हाउस में 9 लिफ्ट लगी है. घर में 1 स्पा और मंदिर भी है. इसके अलावा योगा स्टूडियो, एक आइसक्रीम पार्लर है. घर में तीन से ज्यादा इनडोर, आउटडोर स्विंमिंग पूल हैं. इसके एक थिएटर, 80 गेस्ट्स के लिए स्पेस है.
घर से अंदर से समंदर का खूबसूरत नजारा दिखता है. एंटीलिया के लिविंग रूम को कुछ इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि यहां नेचुरल लाइट बेहद अच्छा लुक देती है.
घर में सेलिब्रेशन के लिए एक अलग से हॉल है.इस हॉल में सैकड़ों गेस्ट्स की कैपिसिटी है. 40,000 वर्ग फ़ीट में बने एंटीलिया में ओपन पार्क, गार्डन, आइसक्रीम पार्लर, और स्नो रूम भी है.
घर की साफ-सफाई के लिए एंटीलिया में 600 से ज़्यादा कर्मचारी काम करते हैं.घर की सुरक्षा के लिए 250 सुरक्षा गार्ड तैनात रहते हैं.
एंटीलिया का नाम Ante-llah आईलैंड के नाम पर रखा गया है, जिसकी खोज 15वीं शताब्दी में हुई थी. घर को कमल और सूर्य की थीम डिजाइन पर तैयार किया गया है.
घर को बनाने में 4 साल का वक्त लगा. इसके गृह प्रवेश के लिए 10 दिन तक पूजा चली थी. देशभर के अलग-अलग हिस्सों से पंडित आए थे. दुनिया के सबसे महंगे घरों में से एक एंटीलिया की कीमत करीब 16000 करोड़ रुपये आंकी गई है, जो समय के साथ बढ़ती जा रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़