Multibagger Penny Stock: SBI, Infosys समेत ये 4 स्‍टॉक कराएंगे छप्पर फाड़ कमाई, 1 साल में हो जाएंगे मालामाल
Advertisement
trendingNow11103907

Multibagger Penny Stock: SBI, Infosys समेत ये 4 स्‍टॉक कराएंगे छप्पर फाड़ कमाई, 1 साल में हो जाएंगे मालामाल

Multibagger penny stock: अगर आप भी अपने पोर्टफोलियो में क्‍वालिटी शेयर (Stocks To Buy Today) शामिल करना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे स्टॉक लेकर आए हैं जहां निवेश कर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आप ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के टॉप रिसर्च आइडिया में स्‍टॉक्‍स पर दांव लगा सकते हैं.

Multibagger Penny Stocks to Buy today

नई दिल्ली: Multibagger Penny Stocks/Stocks to buy: शेयर बाजार में निवेश करने वालों की नजर हर दिन बाजर के अप-डाउन पर रहती है. दुनियाभर के बाजारों में जारी उतार-चढ़ाव का असर घरेलू बाजार में भी देखा जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी अपने पोर्टफोलियो में क्‍वालिटी शेयर (Stocks To Buy Today) शामिल करना चाहते हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे स्टॉक लेकर आए हैं जहां निवेश कर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. आप ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के टॉप रिसर्च आइडिया में स्‍टॉक्‍स पर दांव लगा सकते हैं. ब्रोकरेज ने 1 साल के ज्‍यादा के टाइम फ्रेम के साथ इन शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. इन चुनिंदा स्टॉक्स (High Return stock today) में SBI, Infosys, Maruti और Jubilant Foodworks शामिल है.आइए डालते हैं इन स्टॉक्स पर नजर. 

  1. इन शेयरों पर टिकी हैं सबकी निगाहें 
  2. इनमें पैसा लगाने से हो सकती है मोटी कमाई
  3. इन शेयरों में निवेश के लिए एक्स्पर्ट्स भी बुलिश हैं

State Bank of India

देश के सबसे बड़े सर्वजिनक क्षेत्र के बैंक का बाजार मजबूत है. SBI के शेयर में मोतीलाल ओसवाल ने खरीदारी की सलाह दी है. इसका प्रति शेयर टारगेट प्राइस 725 रुपये रखा है. इस तरह करंट प्राइस 515 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 210 रुपये या करीब 41 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. यानी अगर आप यहां पैसा लगाते हैं तो आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है.

ये भी पढ़ें- राशन कार्ड लाभार्थियों के लिए अच्छी खबर! सरकार ने किया बड़ा ऐलान, फटाफट उठाएं फायदा

Jubilant FoodWorks Ltd

मोतीलाल ओसवाल ने जुबलिएंट फूडवर्क्‍स के शेयर में भी खरीदारी की सलाह दी है. इसका प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4200 रुपये रखा है. इस तरह करंट प्राइस 2,999 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 1201 रुपये या करीब 40 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. यानी इसमें आपको स्थिरता के साथ मुनाफा हो सकता है.

Infosys Ltd

इन्‍फोसिस लिमिटेड के शेयर में मोतीलाल ओसवाल के साथ अन्य ब्रोकरेज हाउस ने भी ने खरीदारी की सलाह दी है. इसका प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2310 रुपये रखा है. इस तरह करंट प्राइस 1,705.95 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 604 रुपये या करीब 35 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. यानी इंफ़ोसिस एक साल के लिहाज से आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है.

Maruti Suzuki India Ltd

मोतीलाल ओसवाल ने मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है. इसका प्रति शेयर टारगेट प्राइस 10,300 रुपये रखा है. इस तरह करंट प्राइस 8,544 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 1,756 रुपये या करीब 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयरों में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउसेस द्वारा दी गई है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news