Multibagger Penny Stocks: निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 6 महीने में डबल रिटर्न देने वाली कंपनी अब दे रही 'बोनस शेयर', जानिए किसे मिलेगा फायदा
Advertisement
trendingNow11111738

Multibagger Penny Stocks: निवेशकों के लिए अच्छी खबर! 6 महीने में डबल रिटर्न देने वाली कंपनी अब दे रही 'बोनस शेयर', जानिए किसे मिलेगा फायदा

Multibagger Penny Stocks: एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने वाली कंपनी डुकॉन इन्फ्राटेक्नोलॉजीज़ (Ducon Infratechnologies) ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 'बोनस शेयर' देने का ऐलान किया है. आइए जानते हैं इस शेयर के बारे में. 

Multibagger Penny Stocks to Buy today

नई दिल्ली: Multibagger Penny Stocks: रूस-यूक्रेन युद्ध (russia ukraine War) के बीच शेयर बाजार की स्थिति दमगडोल है. लेकिन इसी बीच निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर है. महज 6 महीने में दोगुना पैसा करने वाली और बस एक साल में मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) देने वाली कंपनी डुकॉन इन्फ्राटेक्नोलॉजीज़ (Ducon Infratechnologies) ने अपने शेयरहोल्डर्स के लिए 'बोनस शेयर' देने का ऐलान किया है. इस घोषण के तहत कंपनी 1:10 के रेश्यो के हिसाब से बोनस देगी.

  1. निवेशकों के लिए अच्छी खबर
  2. 6 महीने में डबल रिटर्न देने वाली कंपनी अब दे रही 'बोनस शेयर'
  3. कंपनी की बोर्ड मीटिंग में हुआ फैसला

25 फरवरी 2022 को कंपनी की एक बैठक थी जिसमें यह फैसला लिया गया. आपको बता दें कि इस कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में 260 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. इतना ही नहीं, इस मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले 6 महीनों में ही 104% का बंपर रिटर्न दिया है.

कंपनी की बोर्ड मीटिंग में हुआ फैसला

डुकॉन इन्फ्राटेक्नोलॉजीज़ की बोर्ड मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए. इसके तहत कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी (Authorised Share Capital) में बढ़ोतरी की गई है. कंपनी के मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन के पूंजी खंड (Capital Clause) में परिणामी परिवर्तन (Consequent Change) को भी इस बैठक में मंजूरी मिली है. कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में इस बारे में भी इसमें सूचना दी है.

ये भी पढ़ें- 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस महीने की सैलरी के साथ मिलेगा 38,692 रुपये का एरियर

जानिए क्या है 'बोनस शेयर्स' 

कंपनी ने अपने निवेशको के लिए बोनस शेयर का ऐलान किया है. बोनस शेयर्स का मतलब है कि कंपनी अपने शेयर को कई हिस्सों में बांटती है. स्टॉक में ज्यादा लिक्विडिटी लाने के लिए कंपनी ऐसा करती है. इससे स्टॉक का प्राइस कम हो जाता है जिससे ज्यादा लोग उसे खरीद सकते हैं. हालांकि, अभी कंपनी के सभी शेयरहोल्डर्स को ये बोनस शेयर मिलेंगे. अब अगर इसका कैलकुलेशन देखें तो इस केस में जिसके पास कंपनी का 1 शेयर है, कन्वर्जन के बाद उसके पास 10 शेयर हो जाएंगे. लेकिन, इसी अनुपात में शेयर की कीमत भी कम हो जाएगी.

जानिए कंपनी का इतिहास

अब नजर डालते हैं इस कंपनी के इतिहास पर. डुकॉन इंफ्राटेक्नोलॉजीज़, डाइवर्सीफाइड तकनीकों का उपयोग करने वाली एक जीवाश्म ईंधन प्रौद्योगिकी कंपनी (Fossil fuel technology company) है. कंपनी बुनियादी ढांचे, एफजीडी सिस्टम और सामग्री प्रबंधन (FGD systems and material handling) क्षेत्रों में सोल्यूशन की सुविधा देती है. बुनियादी ढांचा क्षेत्र (Infrastructure Sector) में, डुकॉन थर्मल पावर प्लांटों में कंप्लीट एफजीडी सिस्टम, एल्यूमिना के लिए बल्क मैटिरियल हैंडलिंग सिस्टम, फ्लाई ऐश हैंडलिंग सिस्टम और इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोजेक्ट्स में काम करती है. यानी कंपनी का बाजार मजबूत है. 

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Trending news