Multibagger stock 2022: टाटा-बिड़ला के दो शेयर्स कर रहे पैसों की बार‍िश! साल भर में 2700% रिटर्न, निवेशकों ने बढ़ाया हिस्सा
Advertisement
trendingNow11067251

Multibagger stock 2022: टाटा-बिड़ला के दो शेयर्स कर रहे पैसों की बार‍िश! साल भर में 2700% रिटर्न, निवेशकों ने बढ़ाया हिस्सा

Multibagger stock 2022: टाटा और बिड़ला ग्रुप की दो कंपनियों के शेयर अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है. बीते एक साल में इन दोनों शेयर पर इन्वेस्टर्स को 2700% से अधिक रिटर्न मिला है. आइए डालते हैं इस स्टॉक पर एक नजर. 

 

Multibagger Stocks 2022

नई दिल्ली: Multibagger stock 2022: साल 2021 में शेयर बाजार में कई बड़े उतार-चढ़ाव के बीच मार्केट ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं. कई शेयर नए साल में भी जबरदस्त रिटर्न दे रहे हैं. इसी क्रम में टाटा और बिड़ला ग्रुप के दो स्टॉक ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. ये दोनों कंपनी अपने इन्वेस्टर्स (High Return Stock 2022) पर लगातार नोटों की बारिश कर रहे हैं. महज एक साल के भीतर इन दोनों शेयर ने इन्वेस्टर्स को 2700% से अधिक रिटर्न दिया है.

  1. TTML के शेयर ने दिया छप्पर फाड़ रिटर्न
  2. Xpro India का जबरदस्त पेरफ़ॉर्मेंस 
  3. ये दो शेयर निवेशकों पर कर रहे नोटों की वर्षा

TTML के शेयर ने दिया छप्पर फाड़ रिटर्न

टाटा ग्रुप की Tata Teleservices Maharashtra Limited (TTML) मुंबई में टेलीकम्युनिकेशन और क्लाउड सर्विस देती है. इसके शेयर ने महज एक साल में 2,714.97% का रिटर्न दिया है. आपको बता दें कि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर सालभर पहले सिर्फ 9.35 रुपये पर था. जबकि शुक्रवार को यह शेयर 263.20 रुपये पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें- केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! खाते में क्रेडिट होंगे 2 लाख रुपये, 18 महीने के DA एरियर पर बड़ा अपडेट

Xpro India का जबरदस्त पेरफ़ॉर्मेंस 

Xpro India बिड़ला समूह की एक छोटी कंपनी है जो रेफ्रिजेरेटर्स के लिए लाइनर्स और कैपिसिटर्स का पैकेजिंग मैटेरियल बनाती है. बिड़ला ग्रुप की पॉलीमर प्रोसेसिंग कंपनी Xpro India के शेयर ने एक साल में 2,743.40% का रिटर्न दिया है. अपक्कों बता दें कि सालभर पहले इस कंपनी का शेयर 38.25 रुपये पर था. जबकि शुक्रवार को यह मार्केट बंद होने पर शेयर भाव 1,087.60 रुपये हो गया. मुख्य तौर पर ये रेफ्रिजेरेटर्स के लिए लाइनर्स और कैपिसिटर्स का पैकेजिंग मैटेरियल बनाती है.

बुलिश हैं दोनों ही शेयर

एक्सपर्ट के अनुसार इन दोनों कंपनियों के शेयर अभी भी बुलिश बने हुए हैं. बाजार के विशेषज्ञों का मानना है कि इन शेयरों ने अभी तो बंपर रिटर्न दिया ही है आगे भी इसमें तेजी बनी रह सकती है. दरअसल, दोनों ही कंपनियों की बैलेंस शीट काफी मजबूत है.

आपको बता दें कि TTML एक पेनी स्टॉक है, जबकि Xpro India एक स्मॉल कैप कंपनी हैं. आम तौर पर इस तरह के शेयर में काफी उतार-चढ़ाव देखाा जाता है. ऐसे में इनमें निवेश करने से पहले आपको किसी सलाहकार से सलाह लेनी चाहिए.

बिजनेस से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

LIVE TV

Trending news