Tomato Price Today: महंगाई से राहत! आज से 90 रुपये क‍िलो ब‍िकेगा टमाटर, आपके घर के पास कहां होगी ब‍िक्री
Advertisement
trendingNow11778764

Tomato Price Today: महंगाई से राहत! आज से 90 रुपये क‍िलो ब‍िकेगा टमाटर, आपके घर के पास कहां होगी ब‍िक्री

Tomato Retail Price: सहकारी संस्था की तरफ से इस हफ्ते के अंत में लखनऊ, कानपुर और जयपुर जैसे अन्य शहरों में बिक्री शुरू की जाएगी. सहकारी समितियों एनसीसीएफ (NCCF) और नेफेड को केंद्र सरकार से टमाटर बेचने का निर्देश मिला है.

Tomato Price Today: महंगाई से राहत! आज से 90 रुपये क‍िलो ब‍िकेगा टमाटर, आपके घर के पास कहां होगी ब‍िक्री

Tomato Price Hike: अगर आप टमाटर की लगातार बढ़ती कीमत से परेशान हैं तो यह खबर आपको राहत देगी. टमाटर का रेट र‍िकॉर्ड 200 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंचने के बाद अब ग्राहकों को राहत देने के मकसद से भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता संघ (NCCF) आज से दिल्ली-एनसीआर में 90 रुपये प्रति किलो के रेट पर मोबाइल वैन के जरिये टमाटर की बिक्री शुरू करेगा. शीर्ष सरकारी अधिकारियों की तरफ से यह जानकारी दी गई. उन्होंने बताया क‍ि नोएडा में रजनीगंधा चौक स्थित एनसीसीएफ ऑफ‍िस में और ग्रेटर नोएडा व अन्य स्थानों पर मोबाइल वैन से टमाटर की ब‍िक्री की जाएगी.

224 रुपये प्रति किलो तक ब‍िक गया टमाटर

उन्होंने कहा कि सहकारी संस्था सप्ताहांत के दौरान लखनऊ, कानपुर और जयपुर जैसे अन्य शहरों में बिक्री शुरू करेगी. सहकारी समितियों एनसीसीएफ और नेफेड को केंद्र सरकार से टमाटर बेचने का निर्देश मिला है. दरअसल, देश के कई हिस्सों में इस प्रमुख सब्जी की खुदरा कीमत 224 रुपये प्रति किलो तक बढ़ गई है. उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा, ‘एनसीसीएफ 90 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर टमाटर बेचना शुरू कर रहा है. उत्पादक केंद्रों से अच्छी मात्रा में टमाटर की खरीद की गई है.’

30 प्रतिशत से ज्‍यादा की सब्सिडी की पेशकश
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ग्राहकों को राहत देने के लिए टमाटर पर मौजूदा बाजार दर से 30 प्रतिशत से ज्‍यादा की सब्सिडी दे रहा है. खुदरा परिचालन के बारे में बताते हुए, एनसीसीएफ के एमडी ए. जोसफ चंद्रा ने कहा, ‘हमने कीमत 90 रुपये प्रति किलो तय की है, जबकि खरीद दर 120-130 रुपये प्रति किलोग्राम है. इस घाटे को केंद्र सरकार की तरफ से उठाया जाएगा.’ दिल्ली में एनसीसीएफ शुक्रवार सुबह 11 बजे सभी 11 जिलों में 30 मोबाइल वैन के जरिए बिक्री शुरू करेगा.

शनिवार से मोबाइल वैन की संख्या बढ़ाई जाएगी
पहले दिन करीब 17,000 किलोग्राम टमाटर बेचने की तैयारी है. इसके बाद शनिवार को एनसीसीएफ की करीब 20,000 किलो टमाटर बेचने की योजना है. बिक्री बढ़ने पर मात्रा बढ़ाकर 40,000 किलो प्रतिदिन कर दी जाएगी. ज्‍यादा से ज्‍यादा स्थानों तक पहुंचने के लिए शनिवार से मोबाइल वैन की संख्या बढ़ाई जाएगी. आने वाले समय में एनसीसीएफ राष्ट्रीय राजधानी में मदर डेयरी से सफल खुदरा दुकानों के जर‍िये रियायती दर पर टमाटर की बिक्री के बारे में भी बात कर रहा है.

Trending news