Nirmala Sitharaman On Inflation: व‍ित्‍त मंत्री बोलीं, महंगाई को संभालने के लिए RBI को बेहतर तालमेल की जरूरत
Advertisement
trendingNow11341921

Nirmala Sitharaman On Inflation: व‍ित्‍त मंत्री बोलीं, महंगाई को संभालने के लिए RBI को बेहतर तालमेल की जरूरत

Inflation Rate in July: वित्त मंत्री ने कहा, 'आरबीआई को कुछ हद तक तालमेल बिठाना होगा. हो सकता है कि यह तालमेल उतना न हो, जितना कि अन्य पश्चिमी विकसित देश में होता है.

Nirmala Sitharaman On Inflation: व‍ित्‍त मंत्री बोलीं, महंगाई को संभालने के लिए RBI को बेहतर तालमेल की जरूरत

Inflation Rate: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने गुरुवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को मुद्रास्फीति पर काबू पाने के लिए राजकोषीय नीति और अन्य कारकों के साथ बेहतर ढंग से तालमेल बिठाना होगा. उन्होंने आर्थिक थिंक टैंक इक्रियर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि मुद्रास्फीति प्रबंधन को केवल मौद्रिक नीति पर नहीं छोड़ा जा सकता है, जो कई देशों में पूरी तरह से अप्रभावी साबित हुई है.

कुछ हद तक तालमेल बिठाना जरूरी
वित्त मंत्री ने कहा, 'आरबीआई को कुछ हद तक तालमेल बिठाना होगा. हो सकता है कि यह तालमेल उतना न हो, जितना कि अन्य पश्चिमी विकसित देश में होता है. मैं रिजर्व बैंक को कुछ बता नहीं रही हूं... मैं आरबीआई (RBI) को कोई आगे का निर्देश नहीं दे रही हूं, लेकिन सच्चाई यह है कि भारत की अर्थव्यवस्था को संभालने के लिए मौद्रिक नीति के साथ ही राजकोषीय नीति को भी काम करना है.'

ब्याज दर प्रबंधन एकमात्र साधन
उन्होंने कहा कि ऐसी अर्थव्यवस्थाएं हैं, जहां नीति को इस तरह तैयार किया गया है कि मुद्रास्फीति को संभालने के लिए मौद्रिक नीति और ब्याज दर प्रबंधन एकमात्र साधन हैं. सीतारमण ने कहा, 'मैं कहूंगी कि भारत का मुद्रास्फीति प्रबंधन कई अलग-अलग गतिविधियों की साझा कवायद है और जिनमें से ज्यादातर आज की परिस्थितियों में मौद्रिक नीति से बाहर है.'

इससे पहले व‍ित्‍त मंत्री ने कहा था धीरे-धीरे मुद्रास्‍फीत‍ि की दर में पहले के मुकाबले कमी देखी जा रही है. उन्‍होंने कहा मुद्रास्फीति कम होकर अफोर्डेबल लेवल पर आ गई है. यही कारण है क‍ि देश की आर्थिक वृद्धि ही प्राथमिकता बनी हुई है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक जुलाई में खाद्य वस्तुओं के दाम में नरमी से मुद्रास्फीति कम होकर 6.71 फीसदी पर आ गई.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news