RVNL: रेल विकास निगम का शेयर पिछले एक साल में शानदार प्रदर्शन करने वाली कंपनियों में से एक है. स्टॉक इस दौरान 270 परसेंट से ज्यादा चढ़ गया है. तीसरी तिमाही के नतीजे जारी होने के बाद शेयर के दाम में गिरावट देखी जा रही है.
Trending Photos
RVNL Share Price: पिछले कुछ समय से बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहे रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्त गिरावट देखी गई. कंपनी का शेयर टूटने का कारण दिसंबर तिमाही के नतीजे माने जा रहे हैं. सरकारी रेलवे कंपनी के नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू दोनों में साल दर साल के आधार पर गिरावट आई है. अन्य आमदनी में 16% की बढ़ोतरी के बावजूद भी आरवीएनएल (RVNL) प्रॉफिट पिछले साल के मुकाबले 6.4% गिर गया है. रेवेन्यू में भी साल दर साल के आधार पर 6% की गिरावट आई है.
कंपनी ने 270 परसेंट से ज्यादा की तेजी दर्ज की
कंपनी की कमाई घटकर 249.1 करोड़ रुपये हो गई. वहीं मार्जिन पिछले साल के 5.5% से 20 बेसिस प्वाइंट कम होकर 5.3% हो गया. रेल विकास निगम पिछले एक साल के दौरान रेलवे कंपनियों में शानदार प्रदर्शन करने वाले शेयरों में से रहा है. इस दौरान स्टॉक ने 270 परसेंट से ज्यादा की तेजी दर्ज की. लेकिन शुक्रवार के कारोबारी सत्र में इस शेयर में जबरदस्त गिरावट आई और यह गिरकर 250 रुपये तक आ गया.
मार्केट कैप घटकर 54,085 करोड़ रुपये
गुरुवार को 281.70 रुपये पर बंद हुए इस शेयर ने शुक्रवार को कारोबारी सत्र की शुरुआत में 256 रुपये से ट्रेड शुरू किया. ट्रेडिंग सेशन के दौरान यह 272.85 रुपये हाई लेवल तक गया. बाद में 22 रुपये से ज्यादा की गिरावट के साथ 259.40 रुपये पर बंद हो गया. कंपनी का मार्केट कैप घटकर 54,085 करोड़ रुपये रह गया है.
सरकार ने पिछले साल जुलाई में RVNL में 5.4% हिस्सेदारी 119 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेची थी. इस समय स्टॉक उस लेवल से दोगुने से भी ज्यादा पर है. दिसंबर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार सरकार के पास अभी आरवीएनएल में 72.84% हिस्सेदारी है. आरवीएनएल के शेयर में आज आई गिरावट 23 जनवरी के बाद से सबसे बड़ी एक दिन की टूट है. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 345.60 रुपये और लो लेवल 56.15 रुपये है.