'इसमें तो अमेरिका भी फेल हो गया लेकिन...', भारत के किस चीज का फैन हुआ यह अर्थशास्त्री; मिल चुका है नोबेल पुरस्कार
Advertisement
trendingNow12482464

'इसमें तो अमेरिका भी फेल हो गया लेकिन...', भारत के किस चीज का फैन हुआ यह अर्थशास्त्री; मिल चुका है नोबेल पुरस्कार

Aadhar Card: अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार विजेता पॉल रोमर ने कहा कि भारत में सरकार यह बताने से नहीं डरती कि UPI और DBT जैसी सेवाओं में आधार कार्ड का उपयोग कैसे किया जाएगा.

'इसमें तो अमेरिका भी फेल हो गया लेकिन...', भारत के किस चीज का फैन हुआ यह अर्थशास्त्री; मिल चुका है नोबेल पुरस्कार

Aadhar Card in India: नोबेल पुरस्कार विजेता अमेरिकी अर्थशास्त्री पॉल रोमर ने आधार कार्ड की सराहना करते हए कहा है कि इसने सरकारी सेवाओं तक लोगों की पहुंच में क्रांति ला दी है. एक टीवी प्रोग्राम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि आधार इस समय दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण टेक्नॉलोजी सिस्टम है."

उन्होंने आगे कहा कि आधार कार्ड ने लोगों को सरकारी लाभ समेत कई अन्य तरह से भी काफी मदद की है. इस तरह के सिस्टम किसी अन्य देशों, खासकर अमेरिका में फेल रहे हैं क्योंकि पश्चिम देशों में वहां निजी क्षेत्र का एकाधिकार है. 

आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजीः पॉल

रोमर ने कहा कि आधार इस समय दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी प्रणाली है. आधार ने केवल एक समस्या का समाधान किया है. किसी व्यक्ति को मेरे सामने पेश करें, और मैं आपको बता दूंगा कि उस व्यक्ति का नंबर क्या है. आधार पर उन बेहतरीन सेवाओं का निर्माण किया जा सकता है, जिनका आप अब फायदा उठा रहे हैं. 

वर्ष 2018 के अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार विजेता ने कहा कि भारत में सरकार यह बताने से नहीं डरती कि यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) और प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) जैसी सेवाओं में इसका उपयोग कैसे किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि भारत में लोगों ने देखा कि वे आधार का एक ऐसा प्लेटफॉर्म बना सकते हैं जो सरकार द्वारा नियंत्रित हो और जिसका उपयोग लोगों के लाभ के लिए किया जाए, न कि केवल कुछ लोगों की कमाई के लिए. 

भारत की डिजिटल क्रांति अद्भुतः पॉल रोमर

नोबेल पुरस्कार विजेता रोमर ने कहा कि भारत के डिजिटल विकास का अध्ययन करके दक्षिण एशियाई देशों को बहुत लाभ हो सकता है. पॉल माइकल रोमर के अनुसार भारत की डिजिटल क्रांति के कारण भारत में लोगों का जीवन सरल और आसान हो गया है. उन्होंने कहा कि भारत में डिजिटल क्रांति बहुत दिलचस्प है क्योंकि इसका उपयोग सरकार द्वारा समाज के सभी सदस्यों को लाभ प्रदान करने के लिए किया जा रहा है.

Trending news