NTPC Green Energy IPO: सरकारी पावर कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड की सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी को सोमवार को भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) से आईपीओ के जरिए 10,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी मिल गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस आईपीओ में 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयर जारी किए जाएंगे. ऑफर में पात्र कर्मचारियों के लिए आरक्षण भी शामिल है और कर्मचारी आरक्षण हिस्से में बोली लगाने वाले पात्र कर्मचारियों को आईपीओ में छूट दी जाएगी.


कंपनी ने बताया कि नए इश्यू से प्राप्त 7,500 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग इसकी पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, एनटीपीसी रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (एनआरईएल) द्वारा लिए गए कुछ बकाया उधारों के पूर्ण या आंशिक पुनर्भुगतान एवं पूर्व भुगतान के लिए किया जाएगा.


18 सितंबर को कंपनी ने जमा किए थे कागजात


कंपनी की ओर से 18 सितंबर को सेबी के पास आईपीओ पेपर जमा किए गए थे. एनटीपीसी ग्रीन के पास 14,696 मेगावाट का रिन्यूएबल एनर्जी पोर्टफोलियो है. इसमें से 2,925 मेगावाट की क्षमता परिचालन में और 11,771 मेगावाट के प्रोजेक्ट्स के कॉन्ट्रैक्ट्स मिल चुके हैं.


इसके अलावा 10,975 मेगावाट की क्षमता के प्रोजेक्ट्स पाइपलाइन में हैं. इसे मिलाकर एनटीपीसी ग्रीन का पोर्टफोलियो 25,671 मेगावाट का हो जाता है.


कंपनी के पास 7 राज्यों में 31 प्रोजेक्ट


एनटीपीसी ग्रीन के पास 37 सौर परियोजनाओं और 9 पवन परियोजनाओं में 15 ऊर्जा खरीदार हैं और यह सात राज्यों में 11,771 मेगावाट की 31 रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट्स निर्माण की प्रक्रिया में है.


31 अगस्त तक इसकी परिचालन क्षमता छह राज्यों में सौर परियोजनाओं की 3,071 मेगावाट और पवन परियोजनाओं की 100 मेगावाट थी. एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी का परिचालन राजस्व वित्तीय वर्ष 2022 में 910.42 करोड़ रुपये से 46.82 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2024 में 1,962.60 करोड़ रुपये हो गया.


वहीं, टैक्स के बाद का मुनाफा (पीएटी) वित्तीय वर्ष 2022 में 94.74 करोड़ रुपये से 90.75 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2024 में 344.72 करोड़ रुपये था.


(रिपोर्ट- एजेंसी)