Trending Photos
नई दिल्ली: LPG Price Cut: LPG ग्राहकों के लिए बड़ी राहत की खबर है. IOC ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शिल सिलेंडर की कीमतों में कटौती कर दी है. हालांकि 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम इससे पहले मई में घटाए गए थे.
IOC की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में 1 जून से 19 KG वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1473.50 रुपये प्रति सिलेंडर हैं, इसके पहले इसका रेट 1595.50 रुपये था. यानी सिलेंडर की कीमतों में 122 रुपये की कटौती हुई है. आपको बता दें कि सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों ने मई में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 45.50 रुपये घटाए थे. तब इसके भाव 1641 रुपये से घटकर 1595.5 रुपये पर आ गए थे.
ये भी पढ़ें- आज से आपकी जिंदगी में आएंगे ये 10 बड़े बदलाव! सीधा आपकी जेब पर होगा असर, टैक्स, PF, बैंक के बदलेंगे नियम
IOC की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले गैस सिलिंडर की नई कीमत 1595.50 रुपए की जगह अब 1473.5 रुपए है. मुंबई में 1545 रुपए की जगह नई कीमत 1422.5 रुपए, कोलकाता में 1667.50 रुपए की जगह 1544.5 रुपए और चेन्नई में 1725.50 रुपए की जगह 1603 रुपए है.
शहर जून मई
दिल्ली 1473.5 1595.50
मुंबई 1422.5 1545.00
कोलकाता 1544.5 1667.50
चेन्नई 1603 1725.50
हालांकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में आज भी घरेलू LPG की कीमत 809 रुपये प्रति सिलेंडर ही है. आपको बता दें कि अप्रैल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में 10 रुपये की कटौती की गई थी, जिससे इसकी कीमत 819 रुपये से घटकर सीधा 809 रुपये हो गई थी. दिल्ली में इस साल जनवरी में LPG सिलेंडर का दाम 694 रुपये था, जिसे फरवरी में बढ़ाकर 719 रुपये प्रति सिलेंडर किया गया. 15 फरवरी को दोबारा दाम बढ़ाकर 769 रुपये कर दिए गए. फिर तीसरी बार 25 फरवरी को LPG सिलेंडर के दाम 794 रुपये कर दिए गए. मार्च में घरेलू LPG सिलेंडर के कीमतें बढ़ाकर 819 रुपये कर दी गईं थी.
LIVE TV